24 News Update डूंगरपुर | जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में सीमलवाड़ा तालाब के पास बुधवार रात एक दर्दनाक हादसा होते-होते टल गया। चलती कार अचानक तालाब में जा गिरी, जिसमें एक महिला और उसकी 10 माह की मासूम बच्ची सवार थीं। लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और साहसिक प्रयासों से मां-बेटी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धंबोला निवासी यश कलाल अपनी पत्नी और नवजात बच्ची के साथ निजी कार से सीमलवाड़ा तालाब के किनारे पहुंचे थे। यश किसी जरूरी काम से कार से बाहर निकले, लेकिन कार का इंजन चालू छोड़ा। इसी दौरान कार अचानक धीरे-धीरे ढलान की ओर बढ़ते हुए तालाब में जा गिरी। कार में पीछे सीट पर महिला और बच्ची मौजूद थीं।
यश ने जैसे ही देखा कि कार तालाब की ओर जा रही है, वह चीखते हुए मदद के लिए दौड़े। उनके शोर सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बिना समय गंवाए तालाब में कूद गए। पानी में डूबी कार के दरवाजे खोलकर महिला और बच्ची को बाहर निकाला गया। दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें सुरक्षित बताया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि कुछ मिनट और देर हो जाती, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। तालाब का पानी गहरा था और कार पूरी तरह डूबने लगी थी। लेकिन ग्रामीणों की सजगता और हिम्मत से एक परिवार को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया और कार को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं, स्थानीय लोगों ने प्रशासन से घाटों पर सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.