Site icon 24 News Update

नाहरगढ़ सफारी में बड़ा हादसा टल गया, 15 सैलानी धुएँ से भरी बस में फंसे, शेर पास ही घूम रहा था

Advertisements

24 News Update जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रविवार दोपहर एक ऐसा पल आया जिसने सभी को दहला दिया। लॉयन सफारी के अंदर 15 लोगों से भरी एक बस अचानक धुएँ से भरने लगी। बस उसी मार्ग पर खड़ी थी जहां थोड़ी ही दूरी पर शेर शक्ति दिखाई दे रहा था। सैलानी घबरा गए और बस के अंदर अफरा तफरी मच गई।

धुआँ इतना बढ़ गया कि बस के अंदर बैठना भी मुश्किल हो गया। कुछ पर्यटकों ने तुरंत नीचे उतरने की कोशिश की लेकिन स्टाफ ने उन्हें रोक लिया क्योंकि नीचे उतरना सुरक्षित नहीं था। आसपास का इलाका जंगल था और शेर पास ही मंडरा रहा था। ऐसे में बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं था।
ड्राइवर ने हिम्मत दिखाते हुए वायरलेस से कंट्रोल रूम को सूचना भेजी। इसके बाद रेंजर और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची। टीम ने पहले सैलानियों को शांत किया और फिर एक विशेष वाहन अंदर भेजकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
जैसे ही सभी सैलानी सुरक्षित स्थान पर पहुँचे धुआँ आग में बदल गया। देखते ही देखते बस जलने लगी। पार्क की दमकल गाड़ी आग रोकने में सफल नहीं हो पाई और बाद में नगर निगम की टीम को बुलाना पड़ा। जब तक आग बुझती बस पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।

वन विभाग की शुरुआती जाँच कहती है कि बस में शॉर्ट सर्किट हुआ लेकिन इस घटना ने एक बार फिर सफारी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इससे पहले भी डेढ़ महीने के अंदर टाइगर सफारी में एक बस खराब होने की घटना सामने आ चुकी है जिसमें सैलानी लंबे समय तक जंगल में फंसे रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि किसी भी पर्यटक को चोट नहीं लगी है और सभी जंगली जीव सुरक्षित हैं। बस को बाहर निकालकर तकनीकी जाँच की तैयारी की जा रही है और विभाग सफारी वाहनों की नियमित फिटनेस जाँच और सुरक्षा मानकों को मजबूत करने पर काम शुरू कर रहा है।
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर दिल्ली मार्ग पर स्थित है और यहां सैकड़ों प्रजातियों के जानवर पक्षी और सरीसृप देखने आते हैं। पार्क सुबह से शाम तक खुला रहता है और सफारी के लिए अलग समय निर्धारित है।

Exit mobile version