नियमित पानी एवं दाने डालने का लिया संकल्प
पर्यावरण संरक्षण में पशु-पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका – प्रो. सारंगदेवोत
24 न्यूज़ अपडेट। भीषण गर्मी को देखते बेजुबान पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था हेतु राजस्थान विद्यापीठ के संघटक विधि महाविद्यालय की ओर से गुरूवार को कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, प्राचार्य डॉ. कला मुणेत के सानिध्य में 501 परिंडों का वितरण कर उसमें नियमित पानी एवं दाने डालने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि एवं विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में लगे पेड़ पर परिंडा बांध उसमें पानी डाला। इस अवसर पर प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि पशु – पक्षी सृष्टि का अभिन्न अंग हैं, इनके बिना सृष्टि की कल्पना ही संभव नहीं है। पर्यावरण संरक्षण और पृथ्वी के समुचित विकास में प्राणी के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भी भूमिका है। भीषण गर्मी में पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करना पुण्य कार्य है। उन्होंने कहा कि विद्यापीठ के तीनों परिसरों में परिंडों का वितरण एवं परिंडंे लगाये गये हैं।
निजी सचिव केके कुमावत ने बताया कि इस अवसर पर दिनेश भण्डारी, सुनिल दईया, भुपेंद्र वर्मा, भगवती लाल सोनी, शुभदर्शन बया, बदली नलवाया, जितेन्द्र भटनागर, डॉ. के.के त्रिवेदी, डॉ. सुनील चौधरी, मिता चौधरी, प्रतिक जागिड, ज्ञानेश्वरी राठौड, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, ऋत्वी धाकड, अंजु कावडिया, लोकेन्द्र सिंह सहित विद्यार्थियोे को पंरिडे वितरित किए गए।

