Site icon 24 News Update

मछली पकड़ते समय युवक के हाथ में बारूदी बम फटा, हालत गंभीर

Advertisements

24 news Update बांसवाड़ा। जिले के खमेरा थाना क्षेत्र के सवनिया ग्राम पंचायत के खड़िया का पाड़ा में शुक्रवार दोपहर एक युवक तालाब में मछली पकड़ने गया था। इस दौरान उसके हाथ में बारूदी बम फट गया, जिससे उसकी हथेली के टुकड़े-टुकड़े हो गए और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल युवक की पहचान गौतम (30) पुत्र नारायण निवासी खड़िया का पाड़ा के रूप में हुई है। धमाके के तुरंत बाद उसने किसी तरह परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।

गंभीर हालत में रेफर
पुलिस के अनुसार युवक को पहले घाटोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय, बांसवाड़ा रेफर किया गया। यहां उसका इलाज जारी है। खमेरा थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि युवक के हाथ में बारूद फटने से यह हादसा हुआ है। परिजनों की ओर से अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई गई है। मछली पकड़ने के लिए उपयोग में लाए जा रहे अवैध बारूदी बम कहां से आए और कैसे इस्तेमाल किए जा रहे थे, इसकी जांच की जाएगी।

Exit mobile version