24 News Update उदयपुर। सावन मास के पावन अवसर पर एकलिंगपुरा क्षेत्र में 3 अगस्त, रविवार को विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। यह दूसरा वर्ष होगा जब इस क्षेत्र से इतनी भव्य कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा की रूपरेखा साझा करते हुए संयोजक डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने बताया कि श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए इस बार आयोजन को और अधिक भव्य रूप दिया गया है।
पवित्र गंगाजल से होगी शुरुआत
यात्रा की शुरुआत जोड़ियाजी बावजी स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर से होगी, जहां कावड़िए चारधाम यात्रा से लाए गए पवित्र गंगाजल को लेकर रवाना होंगे। यात्रा मार्ग को भगवा ध्वजों और स्वागत द्वारों से सजाया जाएगा। विभिन्न स्थानों पर जलपान और विश्राम की व्यवस्था स्थानीय शिव भक्तों द्वारा की जाएगी।
ड्रोन से पुष्पवर्षा, आकर्षक झांकियां
यात्रा में कई आकर्षक झांकियां शामिल होंगी और ड्रोन के माध्यम से कावड़ियों पर फूलों की वर्षा की जाएगी। अलग-अलग टोली सदस्य झांकियों की तैयारी में जुटे हैं।
शिव रथ से दिया जा रहा निमंत्रण
आयोजन को लेकर एक शिव रथ तैयार किया गया है, जो आस-पास के गांवों में पीले चावल देकर आमंत्रण दे रहा है। सभी प्रमुख मंदिरों में बैनर-पोस्टर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय
महिलाओं में यात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। महिला मंडल मंदिरों में भजन संध्याओं के माध्यम से श्रद्धालुओं को यात्रा में शामिल होने का निमंत्रण दे रही हैं।
गंतव्य: ललितेश्वर महादेव मंदिर
यात्रा जोड़ियाजी बावजी से शुरू होकर एकलिंगपुरा स्थित ललितेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगी, जहां पवित्र गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा। गांववासियों द्वारा कावड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा। भोजन-प्रसाद की व्यवस्था भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश शर्मा और उनके परिवार द्वारा की जा रही है। वहीं, ललितेश्वर मंदिर परिसर को रंग-रोगन कर बड़े स्तर पर टीनशेड भी लगाया गया है।
संतों और जनप्रतिनिधियों का रहेगा सान्निध्य
इस यात्रा में क्षेत्र के प्रमुख संत शामिल होंगे, जिनमें बालाजी श्री निरंजन जी (अखाड़ा सूरजपोल), संत गुलाबदास जी महाराज (योगी रेवन्ती दास जी, खेड़ा मंडी), काली कल्याणधाम से डॉ. हेमंत जोशी प्रमुख हैं। कार्यक्रम में सांसद माणालाल रावत, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, शहर विधायक ताराचंद जैन, जिला अध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ और देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली के शामिल होने की पुष्टि की गई है। आयोजन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से सवीना थानाधिकारी अजय सिंह राव मय जाब्ता मौजूद रहेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.