
24 news Update चित्तौड़गढ़/मंडफिया। मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को देवझूलनी एकादशी के अवसर पर धार्मिक उल्लास और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। ठाकुरजी को चांदी के रथ में विराजित कर भव्य शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली गई।
शोभायात्रा से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया, लेकिन भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ। ढोल-नगाड़ों की थाप पर भक्त बारिश के बीच नाचते-गाते ठाकुरजी के जयकारे लगाते रहे। दोपहर बाद ठाकुरजी के बाल विग्रह को नगर भ्रमण के लिए निकाला गया, जो सांवरिया मानसरोवर पहुंचकर जल में झूला झूलेंगे।
भव्य रथयात्रा, सजीव झांकी और भक्तों का उमड़ा सैलाब
रथयात्रा में आगे ध्वजवाहक सेवक, दो हाथियों पर सवार पुजारी परिवार के सदस्य, दो ऊंटों पर नक्कारखाना, छह बैंड, दो दर्जन से अधिक मालवी ढोल और रजत छड़ी सहित हजारों भक्त शामिल हुए। यात्रा कस्बे के विभिन्न मंदिरों और चौकों से होते हुए स्नान घाट पहुंचेगी, जहां मुख्य पुजारी ठाकुरजी का जल स्नान कराएंगे। इसके बाद रथयात्रा कबूतर खाना, जैन मोहल्ला, सदर बाजार से होती हुई लगभग रात 8 बजे मुख्य मंदिर लौटेगी। मंदिर पहुंचने पर रंग-बिरंगी आतिशबाजी से ठाकुरजी का भव्य स्वागत किया जाएगा।
गुलाल और भक्ति से रंगा पूरा कस्बा
मंदिर परिसर और नगरभर में भक्तों ने गुलाल उड़ाकर भक्ति की रंगीन छटा बिखेरी। नासिक और भटिंडा आर्मी बैंड के कलाकारों ने ढोल-नगाड़ों की मनमोहक प्रस्तुति दी। एक कलाकार दो ढोल पर चढ़कर बजाने का करतब दिखाता नजर आया, जिसे देख भक्त मंत्रमुग्ध हो उठे।
रात को होंगे विशेष कार्यक्रम
भक्तों के लिए रातभर भक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा: रेफरल चिकित्सालय परिसर में बॉलीवुड की प्रसिद्ध गायिका ऋचा शर्मा अपने दल के साथ भजनों की प्रस्तुति देंगी। बृजवासी ब्रदर्स, गोकुल शर्मा और त्रिशा सुथार भी सांवलिया सेठ के भजनों की धुन बिखेरेंगे। मीरा रंगमंच पर वैष्णवी शर्मा और गोवर्धन रंगमंच पर लीला कालबेलिया दल भजन संध्या का आयोजन करेंगे। रात 1 बजे गोवर्धन रंगमंच पर हास्य कलाकार उदय दहिया और उनका दल लाफ्टर कार्यक्रम पेश करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.