24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को कंदौरे की चेन बनाने के लिए 158 ग्राम सोना दिया गया था। आरोपी बिष्टु उर्फ अक्षय, निवासी गंगारामपुर, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल), ने सोने की चेन 19 अक्टूबर 2024 तक तैयार कर देने का वादा किया था। जब पीड़ित पीयूष सोनी चेन लेने आरोपी की दुकान (कॉल पोल, माझी की बावड़ी के पास) पहुंचे, तो दुकान बंद पाई। पीड़ित ने आरोपी को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल स्विच ऑफ था। आरोपी का गणेश घाटी स्थित मकान भी खाली मिला। पीड़ित ने घंटाघर थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उदयपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी बिष्टु की तलाश करते हुए उसे पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया। घंटाघर थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि आरोपी बिष्टु को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से पकड़ लिया गया है। आरोपी ने चेन बनाने के नाम पर सोना लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस की सक्रियता से उसे पकड़ लिया गया, जिससे पीड़ित को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
उदयपुर में चेन बनाने दिया सोना लेकर भागा था, पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

Advertisements
