Site icon 24 News Update

जोधपुर में सोना-चांदी की डिलीवरी के बहाने 30 करोड़ की ठगी करने वाला व्यापारी पकड़ा

Advertisements

24 news Update जोधपुर. सोना-चांदी और नकदी लेकर फरार हुए ज्वेलर्स कारोबारी शब्बीर अली (37) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने शहर के प्रमुख मार्केट घोड़ों का चौक में करीब 30 करोड़ रुपए की ठगी की थी।
पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि शब्बीर अली पिछले छह वर्षों से घोड़ों का चौक में बुलियन का कारोबार कर रहा था, लेकिन उसने अपनी दुकान का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं कराया और सारा लेनदेन कैश में करता था। व्यापारी से सोना-चांदी की खरीद-फरोख्त बिना बिल के की जाती थी।
पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को आखलिया चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में संदेह है कि आरोपी के साथ और लोग भी जुड़े हो सकते हैं, और उसके हवाला कनेक्शन की भी जांच की जा रही है। घटना की पृष्ठभूमि के अनुसार, शब्बीर अली को 12 अक्टूबर को मार्केट में सोना-चांदी की डिलीवरी देनी थी, लेकिन दोपहर से उसका फोन लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। व्यापारियों को शक होने पर उन्होंने 13 अक्टूबर को सदर बाजार थाने में FIR दर्ज कराई। कुल 14 ज्वेलर्स ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी।
घोड़ों का चौक जोधपुर का प्रमुख सोना-चांदी मार्केट है, जिसमें 200 से अधिक दुकानें हैं। यहां होलसेल व्यापार भरोसे पर आधारित है, जिसे शब्बीर अली ने अपनी ठगी के लिए भुनाया और व्यापारियों का विश्वास जीतकर उन्हें बड़ी रकम का चूना लगाया।

Exit mobile version