Site icon 24 News Update

रेलवे ट्रैक के करीब दिखा विशालकाय मगरमच्छ, रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित जंगल में छोड़ा

Advertisements

24 News Update चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा कस्बे के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब रेलवे ट्रैक के नजदीक एक पांच फीट लंबा मगरमच्छ दिखाई दिया। विशालकाय जीव को देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही वन्यजीव रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दो घंटे के अथक प्रयास के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ने में सफलता हासिल की।
ग्रामीणों ने जैसे ही मगरमच्छ को देखा, तुरंत वन्यजीव रेस्क्यूकर्ता मनीष तिवारी को सूचित किया। तिवारी अपनी टीम, जिसमें मुबारिक खान, राजस्थान ग्रामीण बैंक के कर्मचारी पीयूष कांबले, विद्युत विभाग के राहुल वानखेड़े और कुलदीप शर्मा शामिल थे, के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पांच फीट लंबे और 30 किलोग्राम वजनी मगरमच्छ को काबू करना आसान नहीं था। रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले उसे शांत करने के लिए उसकी आंखों पर गीला कपड़ा रखा, जिससे उसे नियंत्रित किया जा सके। धैर्य और सूझबूझ का परिचय देते हुए टीम ने एक रणनीति बनाई और लगभग दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।
रेस्क्यू के पश्चात मगरमच्छ को बस्सी वन्यजीव सेंचुरी ले जाया गया, जहां वन विभाग की निगरानी में उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया। इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मनीष तिवारी ने कहा कि वन्यजीवों और इंसानों दोनों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने वन्यजीव संरक्षण को समाज की सामूहिक जिम्मेदारी भी बताया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने भी रेस्क्यू कार्य में सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version