24 News Update राजसमंद। जूणंदा से कुरज रोड पर दौलतपुरा गांव के पास रविवार रात अचानक एक खेत में मगरमच्छ आ जाने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़ लिया।
रेंजर लादूलाल शर्मा, गश्ती दल रेंजर सत्यानंद गरासिया और रेस्क्यू टीम ने कांटेदार झाड़ियों और अंधेरे के बीच अभियान चलाकर मगरमच्छ को काबू किया। इसके बाद उसे राजसमंद वन विभाग परिसर लाया गया, जहां पशु चिकित्सक डॉ. नरेश मीणा ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में मगरमच्छ पूरी तरह स्वस्थ पाया गया। बाद में उसे देसूरी रेंज की ठंडी बेरी में सुरक्षित छोड़ दिया गया।
रेंजर शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया मगरमच्छ लगभग 75 किलो वजनी और 8 से 10 वर्ष आयु का था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार मगरमच्छ दिखाई दिया है, जबकि आसपास पांच किलोमीटर तक कोई जलाशय मौजूद नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

