24 News Update बीकानेर। बीकानेर में मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात में दो बाइक सवार बदमाशों ने महिला जज (ट्रेनी) को निशाना बनाया। बदमाशों ने स्कूटी सवार जज को लात मारकर गिराया और गले से सोने की चेन तोड़कर फरार हो गए। गिरने से जज के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं और उनका एक दांत टूट गया। पीड़िता के पिता एडवोकेट श्रवण जनागल, जो बीकानेर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं, ने सदर थाने में मामला दर्ज कराया है।
कलेक्टर आवास के पास हुई वारदात
घटना जिला कलेक्टर आवास के पास पब्लिक पार्क से जयनारायण व्यास कॉलोनी जाने वाले मार्ग पर मंगलवार शाम करीब 7 बजे हुई।
पीड़िता पूजा जनागल (25) निवासी बड़ी जसोलाई, बीकानेर, अपनी स्कूटी से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक उनके बराबर आ गए और अचानक स्कूटी को लात मार दी। गिरने के बाद बदमाशों ने पूजा के गले से सोने की चेन झपट ली और भाग निकले। पूजा के ठुड्डी, नाक और मुंह के अंदर तक चोटें आईं, साथ ही चेहरे पर तीन टांके लगाए गए।
घायल जज को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया
गंभीर रूप से घायल पूजा ने तुरंत अपने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
उन्हें पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां ठुड्डी पर तीन टांके लगाए गए और अन्य जांचें की गईं।
रात करीब 12 बजे सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पूजा जनागल का आरजेएस (राजस्थान न्यायिक सेवा) में चयन साल 2024 में हुआ था, और वे वर्तमान में प्रशिक्षण पर हैं।
पुलिस बोली— लूट का प्रयास था, आरोपी गिरकर भागे
एएसपी सौरभ तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह लूट का प्रयास प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि बाइक सवार हमलावर भी स्कूटी से गिर गए थे, लेकिन बाद में मौके से फरार हो गए। वहीं, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, परंतु घटना के 12 घंटे बीत जाने के बाद भी फुटेज खंगाले नहीं जा सके हैं।
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
पीड़िता के परिजन और स्थानीय अधिवक्ताओं ने पुलिस की धीमी कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि जिला कलेक्टर आवास जैसी संवेदनशील जगह पर वारदात होना और 12 घंटे बाद भी फुटेज न खंगालना, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.