24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर पालिका में परियोजना निदेशक रूडसीको जयपुर से प्रदीप गर्ग ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के लाभार्थियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में लाभार्थियों को योजना से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई साथ ही अधिशासी अधिकारी मोहम्मद सुहैल शेख ने पात्र हितग्राहियों को चेक वितरित कर उनके उत्साह को बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक प्रदीप गर्ग ने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी, जिससे उन्हें अपने आवास के निर्माण और उससे जुड़े वित्तीय लाभों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिली। उन्होंने बताया कि यह योजना शहरी गरीबों और मध्यम वर्ग के परिवारों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई है। लाभार्थियों का हौसला बढ़ाया गया सागवाड़ा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शेख ने योग्य लाभार्थियों को सहायता राशि के चेक प्रदान किए और कहा कि यह वित्तीय सहायता लाभार्थियों को अपने सपनों का घर बनाने में मदद करेगी और उनके जीवन स्तर में सुधार लाएगी। योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के प्रभावी कार्यान्वयन और लाभार्थियों तक सीधे लाभ पहुँचाने के सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है। इस पहल का उद्देश्य सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र परिवार घर से वंचित न रहे। इस अवसर पर शिविर प्रभारी जितेंद्र शर्मा, रोशन व्यास, सौम्य व्यास, हित सोमपुरा सहित पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.