Site icon 24 News Update

NEET में एडमिशन का झांसा देकर ₹85 लाख की ठगी, शातिर साइबर अपराधी वाराणसी से गिरफ्तार

Advertisements

फर्जी नाम और पहचान का इस्तेमाल करने वाला आरोपी विवेक कुमार पुलिस की गिरफ्त में, शिवाजी पार्क थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा

जयपुर 10 नवंबर। अलवर पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने नीट परीक्षा में सफलता और जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक परिवादी से ₹85 लाख की धोखाधड़ी की थी।
अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि 8 दिसंबर 2021 को थाना शिवाजी पार्क में एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी विवेक ने अपना फर्जी नाम विनोद सिंह बताकर उनके पुत्र को नीट परीक्षा में पास करवाने और एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर में एडमिशन दिलाने का वादा किया।

आरोपी ने धोखाधड़ी करते हुए परिवादी से 85 लाख रुपये की ठगी की। इस संबंध में थाना शिवाजी पार्क में मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांबले शरण गोपीनाथ आईपीएस और वृत्ताधिकारी उत्तर शहर अंगद शर्मा के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी विनोद सामरिया के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए शातिर आरोपी को ट्रैक किया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ विनित जोशी उर्फ राहुल राज उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र विनोद कुमार उर्फ शंकर जोशी उर्फ दिलीप श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई है। आरोपी मूलतः सिवान बिहार का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वाराणसी, उत्तर प्रदेश के लंका थाना क्षेत्र में किराए पर रह रहा था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 01 लैपटॉप और 01 फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है। इस सफल ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में थानाधिकारी विनोद सामरिया सहित हेड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल अब्बास खान, रिंकू और साइक्लोन सेल से कांस्टेबल लोकेश कुमार शामिल थे।

Exit mobile version