उदयपुर, 19 दिसंबर। मामूली कहासुनी को लेकर हाईकोस कार से आशयपूर्वक टक्कर मारकर हत्या को दुर्घटना का रूप देने के मामले का उदयपुर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में खुलासा कर दिया। घटना में प्रयुक्त इनोवा हाईकोस कार भी बरामद कर ली गई।
जानकारी के अनुसार, प्रार्थी श्री भंवर लाल गारू निवासी मल्लातलाई ने थाना सूरजपोल में प्रकरण दर्ज कराया कि उनके पुत्र आरव खोखर और उसके साथी हिमांशु कल्याणा स्कूटी से किशनपोल से मल्लातलाई आ रहे थे, तभी मोगरवाडी क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर में आरव की मृत्यु हो गई जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हुआ।
घटना की प्रारंभिक जांच में मामला एक्सीडेंट नहीं बल्कि हत्या का पाया गया। अनुसंधान में पता चला कि हाईकोस कार (RJ27TB1360) में सवार तीन आरोपी – सोहेल उर्फ़ टेनी पुत्र मुनीर खां, मोसीन पुत्र मोहसीन और सोहेल पुत्र शेर मोहम्मद – ने 18 दिसंबर की रात 11 बजे बलीचा क्षेत्र में आरव और हिमांशु से सिगरेट की बात को लेकर हुई कहासुनी के चलते उन्हें पीछा किया। मोगरवाडी क्षेत्र में मौका पाकर उन्होंने स्कूटी को टक्कर मार कर आरव की हत्या की और हिमांशु को गंभीर रूप से घायल कर कार लेकर फरार हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व श्री सूर्यवीर सिंह राठौड़ के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी सूरजपोल श्री रतन सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। रेलवे स्टेशन के पास पुलिस टीम को देखकर आरोपी कार छोड़कर भागने लगे और गिरने से उनके हाथ-पैर में चोटें आई।
तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं:
- सोहेल उर्फ़ टेनी, पुत्र मुनीर खां, निवासी ओमबन्ना दक्षिणी विस्तार कोलोनी, उदयपुर
- मोसीन, पुत्र मोहसीन, निवासी नूरी चौक, खांजीपीर, उदयपुर
- सोहेल, पुत्र शेर मोहम्मद, निवासी अंजुमन हाल, गोसिया कोलोनी, उदयपुर
घटना में प्रयुक्त कार को बरामद कर पुलिस ने कब्जे में लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में डकैती, हत्या के प्रयास और मारपीट सहित कई मामले पहले से दर्ज हैं। प्रकरण में अब एक्सीडेंट की धाराओं को हटा कर हत्या और एसीएसटी एक्ट की धाराएँ जोड़कर अनुसंधान जारी है।
पुलिस टीम के सदस्य इस मामले में शामिल हैं:
- श्री सूर्यवीर सिंह, पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व
- श्री रतन सिंह चौहान, थानाधिकारी थाना सूरजपोल
- श्री विरम सिंह, उनि थाना सूरजपोल
- श्री शरीफ खान, सउनि
- श्री चंद्र भान सिंह, सउनि
- श्री इन्द्रजीत सिंह, हेड कानि., सीओ कार्यालय
- श्री नेपाल सिंह, हेड कानि.
- श्री भावेश, कानि.
- श्री गणिराज सिंह, कानि.
- श्री पवन, कानि.
- श्री ओमप्रकाश, कानि.
- श्री हितेन्द्र सिंह, कानि.
- श्री विष्णु शर्मा, कानि., सीओ कार्यालय
- श्री प्रकाश, कानि., सीओ कार्यालय
मामले में आरोपीयों से गहन पूछताछ और अनुसंधान जारी है।

