24 News Update चित्तौड़गढ़। अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए की तस्करी करने के मामले में डेढ़ साल से फरार पांच हजार रूपये का ईनामी बदमाश एमपी के विजेन्द्रसिंह उर्फ विजयसिंह राजपुत को जिला विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक चित्तोडगढ मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रकरणों में वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही किये जाने के क्रम में एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह, डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव (आर.पी.एस.) के सुपरविजन एंव थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर जिला विशेष टीम के हैड कानि. मुस्ताक खान, गणपत सिह, दुर्गेश कुमार, वीरेन्द्र, व छोगालाल की टीम का गठन किया गया।
09 अक्टूबर 2024 को सदर निम्बाहेडा थाना पुलिस द्वारा नाकाबन्दी के दौरान एक आई-20 कार से 3 किलो 420 ग्राम एम.डी.एम.ए मोली पाउण्डर (मिथाईलीन डाई ऑक्सी फैनीईलामाईन) जब्त कर आरोपी रोशन लाल पुत्र आज्ञाराम विश्नोई निवासी खावो की ढाणी केरलानाडा थाना मतौडा जिला जोधपुर को गिरफतार किया था। आरोपी रोशन लाल ने उक्त अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउण्डर विजेन्द्रसिंह उर्फ विजयसिंह पुत्र मिठूसिंह जाति शक्तावत राजपूत निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलियामंडी जिला मंदसौर(एम.पी.), मंगलसिंह पुत्र विष्णूसिंह जाति शक्तावत राजपूत निवासी बरखेडा जयसिंह थाना पिपलियामंडी, जिला मन्दसौर मध्यप्रदेश, रणजीतसिंह उर्फ युवराजसिंह पुत्र लालसिंह निवासी बजरंगगढ थाना हथुनियां जिला प्रतापगढ राजस्थान से खरीद कर लाना बताया जिस पर वाछित आरोपियों की तलाश की गई। आरोपी विजेन्द्र सिह उर्फ विजय सिह घर पर निवास नही कर फरारी काट रहा था जिस पर 5000 रूपये का ईनाम जारी करवा रखा था ।
जिला विशेष टीम चित्तोडगढ द्वारा आरोपी विजेन्द्र सिह उर्फ विजय सिह को डिटेन कर थाना कोतवाली निम्बाहेडा पर पेश किया जिसके खिलाफ अपराध प्रमाणित पाया जाने से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
आरोपी विजेन्द्रसिंह उर्फ विजयसिंह पुलिस अभिरक्षा मे चल रहा जिससे अवैध एम.डी.एम.ए मोली पाउण्डर के खरीद फरोक्त के सम्बन्ध अनुसंधान जारी हैं ।
मादक पदार्थ तस्करी में डेढ़ साल से फरार पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

Advertisements
