24 News Update चित्तौड़गढ़ (कविता पारख)। एमपी के नीमच जिले के रतनगढ़ थाने में मादक पदार्थों की तस्करी में आठ साल में फरार दस हजार रू ईनामी अपराधी को जिले की कनेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के फरार वांछित अपराधियों की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह के निर्देशन एवं डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के सुपरविजन में थानाधिकारी महेन्द्र सिह उ.नि. थाना कनेरा के नेतृत्व में थाना कनेरा के एएसआई बालमुकुंद, प्रकाश चंद्र, हैड कानि. दीपक पाटिल, कानि. सुरेश राम व रामनिवास द्वारा थानाधिकारी कनेरा को मिली आसुचना के अनुसार पुलिस थाना रतनगढ़ जिला नीमच एमपी के एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी 35 वर्षीय मनीष धाकड पुत्र दौलतराम धाकड निवासी श्रीपुरा थाना कनेरा जिला चित्तौडगढ़ को बस स्टेण्ड कनेरा पर आने की सूचना प्राप्त होने पर डिटेन किया गया। आरोपी मनीष धाकड वर्ष 2018 से फरार होकर पुलिस अधीक्षक नीमच द्वारा दस हजार रू का ईनाम जारी कर रखा था।
दस हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार’ ’एमपी के नीमच जिले में एनडीपीएस तस्करी में आठ साल से था फरार’

Advertisements
