24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती भीलूडा निवासी एक व्यक्ति ने सागवाडा निवासी दो जनो के विरूद्व मनगढ़त राशि भर कर कुटरचना कर चैक अनादरित करवा देने का प्रकरण दर्ज कराया।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की भीलूडा निवासी महेश 48 पुत्र हिरालाल पंचाल ने इस्तीगासा रिपोर्ट देते हुए बताया की कल्पेश कुमार सारगीया पिता सुमतीलाल सारगीया निवासी नोगमिया सेरी जैन बोर्डिंग कि गली,रोहित सारगीया पिता सुमतीलाल मारगीया निवासी नोगमिया सेरी जैन बोर्डिंग कि गली से वर्ष 2016 में प्रार्थी को रूपयों की आवश्यकता होने से कल्पेश कुमार सारगीया ने तीन प्रतीशत मासिक प्रति सैकड़ा की व्याज दर से 2,50,000/- अक्षरे दो लाख पंचास हजार रुपये दिये थे। जिसकी प्रतिमाह किश्त 12000/- अक्षरे बारह हजार रूपये मुल्जिम नंबर 01 प्रार्थी से नगद प्राप्त करता था जिस पर 8 आठ किश्त नगद एवं 25000 / – पच्चीस हजार रूपये कल्पेश कुमार सारगीया के खाते में आनलाइन जमा कराये थे। उक्त राशि 250000 / – दो लाख पचास हजार रू. के पेटे कल्पेश कुमार सारगीया ने मुझ से मेरे बैंक आई सी आई सी आई बैंक के खाता संख्या 153601000527 शाखा सागवाडा के पांच हस्ताक्षरशूदा कोरे चौक एव मेरी पत्नी रीना पंचाल के खाता संख्या 692401501188 के पाँच हस्ताक्षरशुदा कोरे चौक प्रार्थी से लिये थे। कल्पेश ने मुझ से 250000 / – अक्षरे दो लाख पंचास हजार रूपये रूपये मांगता था। यह कि प्रार्थी वर्ष 2019 कि शुरूआत में अहमदाबाद परिवार सहित रहने लग गया था उस दौरान कल्पेश कुमार सारगीया ने प्रार्थी का एक चौक उसके भाई रोहित सारगीया को दे दिया और रोहित के साथ मिलकर षडयंत्रपूर्वक मेरे एक चौक पर मनगढंत राशि 2,00,000/- अक्षरे दो लाख रुपये भर कर कुटरचना कर अनादरित करवा दिये ओर उसकी कोई नोटिस भी प्रार्थी को प्राप्त नहीं हुई। बाद में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट सागवाडा के न्यायालय से प्रार्थी और प्रार्थी की पत्नी रीना को सम्मन प्राप्त हुआ तब मेरे को जानकारी प्राप्त हुई कि कल्पेश कुमार व रोहित सारगीया व अन्य व्यक्तियों ने षड्यंत्रपूर्वक कूटरचना करके मेरे व मेरी पत्नी रीना के चेको पर कुटरचना करके दुरप्रयोग किया है और प्रार्थी को सदोष हानि पहुंचाई है। उक्त लोग अपने रिश्तेदार एवं अन्य लोगो का एक समुह है जो लोगो को व्याज पर पैसे देने के पेटे ब्लेंक चौक हस्ताक्षर शुदा 5-5 व 10-10 लेते है तथा उन बैंको को अलग अलग लोगो को देकर खुद ब्लेंक चौक में राशि अंकन कर कुट रचना करके दिये हुए चौको का गलत तरीके से प्रयोग करते है। जांच हैड कानि.मयदीप सिह के जिम्मे की गई।
मनगढंत राशि भर कर कुटरचना कर चैक अनादरित करवा दिये जाने का प्रकरण दर्ज

Advertisements
