24 News Update भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में एक कपड़ा व्यापारी को एक कंपनी में 30 करोड़ रुपए का निवेश और मोटे मुनाफे का झांसा देकर प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 1 करोड़ 40 लाख रूपए की ठगी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। मामले में गैंग का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।
मोटे मुनाफे का लालच देकर बनाया शिकार
मामला शहर के प्रताप नगर थाना इलाके का है। थाना प्रभारी राजपाल ने बताया कि एक व्यापारी ने थाने में आकर रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया था कि एक कंपनी में 30 करोड़ रुपए का निवेश करने और मोटे मुनाफे का झांसा देकर प्रोमेसरी नोट पर साइन करवाए और सिक्योरिटी के 30 करोड़ रुपए के चेक डरा धमकाकर और जान से मारने का डर दिखाकर ले लिए।
1 करोड़ 40 लाख कैश और खातों में डलवाए
इस कम्पनी में प्रोसेसिंग फीस के नाम पर इन लोगों ने 1 करोड़ 40 लाख रुपए बैंक अकाउंट और कैश में लिए। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और एक टीम का गठन किया। इस टीम ने लोकल पुलिसिंग, कॉल डिटेल और टेक्निकल डेटा की मदद से करीब 200 किलोमीटर पीछा कर इस मामले में शामिल 6 ठगों को पकड़ा। गिरफ्तार सभी व्यक्तियों से डिटेल में पूछताछ की जा रही है।
ये रहे टीम में शामिल
आरोपियों को पकड़ने की गई टीम में प्रताप नगर थाना प्रभारी राजपाल, एएसआई एजाजुद्दीन, हेड कॉन्स्टेबल सुनील, कॉन्स्टेबल सुरेश, धीरज, रामनिवास, प्रकाश और मगाराम शामिल रहे।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस वारदात में शामिल मोहम्मद अफरात मलिक (38) पुत्र तारीख मलिक निवासी मुंबई महाराष्ट्र, सुरेश हीरालाल उर्फ विनोद भाई (33) पुत्र हीरालाल निवासी अहमदाबाद, विपुल कुमार (28) पुत्र दशरथ भाई निवासी अहमदाबाद,अभय राज (22) पुत्र पवन कुमार निवासी अहमदाबाद, चिराग (33) पुत्र अशोक निवासी अहमदाबाद, रोहित (31) पुत्र जगन्नाथ निवासी अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.