- स्वामी परमार्थदेव जी करवाएंगे योगाभ्यास आम जन हो सकेंगे शामिल वैद्यकीय परामर्श व जांचे भी होगी निःशुल्क
24 News Update उदयपुर. स्वामी रामदेव जी महाराज के प्रधान शिष्य स्वामी परमार्थ देव जी महाराज के सानिध्य में इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन विद्या निकेतन सेक्टर 4 में 27,28,29 अप्रैल को प्रतिदिन प्रातः 05- 30 बजे से 7- 30 बजे तक आयोजित होगा।
पतंजलि योग परिवार के योग समन्वयक योगी अशोक जैन ने बताया कि सभी के स्वास्थ की रक्षा हेतु यह योग शिविर निःशुल्क आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी व्यक्ति सादर आमंत्रित हैं।
शिविर के दौरान वैद्यकीय चिकित्सा परामर्श व जांचे निःशुल्क रहेगी। इसी क्रम में इस योग शिविर के प्रचार प्रसार हेतु पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी समदर सिंह, भारत स्वाभिमान के राज्य प्रभारी करणाराम, किसान सेवा समिति के राज्य प्रभारी हुक्माराम, सोशल मीडिया राज्य प्रभारी दिलीप कुमार तिवारी, सह राज्य प्रभारी किसान सेवा समिति प्रमोद कुमार माचरा, मोहन सिंह शक्तावत, योगी अशोक जैन, हीरालाल सुथार, गुलाब सिंह राव, गिरिराज पालीवाल ,नरेश चंद्र पालीवाल सहित स्थानीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में शहर की कोलोनियों में पीले चावल व पत्रक का वितरण करके सभी से योग शिविर में अधिकाधिक भाग लेने का निवेदन किया। इसके पश्चात पतंजलि परिवार हरिद्वार के सदस्य पुरुषोत्तम सिंह खींची से सभी ने भेंट की व उनको योग शिविर में पधारने हेतु आमंत्रण दिया।
यह जानकारी योग समन्वयक योगी अशोक जैन द्वारा प्रदान की गई।

