24 न्यूज अपडेट, प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी कस्बे में 15 दिन पहले हुई 55 वर्षीय विधवा गुड्डी बाई माली की नृशंस हत्या का राज पुलिस ने मंगलवार को सुलझा लिया। यह वारदात किसी शातिर अपराधी ने नहीं, बल्कि महज 17 साल के एक नाबालिग किशोर ने की थी, जिसने पॉर्न वीडियो और अपराध कथाओं के नशे में मानसिक उत्तेजना के चलते महिला को मौत के घाट उतार दिया। इस खुलासे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।
हत्या की रात क्या हुआ?
19 मई की रात किशोर ने अपने मोबाइल पर पॉर्न फिल्म देखी। मानसिक उत्तेजना इतनी बढ़ गई कि वह पड़ोस में अकेली रह रही गुड्डी बाई के घर में चाकू लेकर घुस गया। महिला गहरी नींद में थी। आरोपी ने उनके कपड़े उतारने की कोशिश की, तभी महिला जाग गई और बोली, “मैं तुझे पहचान गई हूं।” यह सुनते ही किशोर ने बौखलाहट में गला रेत दिया और बार-बार चाकू से वार करता रहा। महिला ने संघर्ष किया, लेकिन वह जान नहीं बचा सकी। हत्या के बाद किशोर ने गुड्डी बाई के दो मोबाइल फोन चुराए, सिम निकालकर खंडहर में फेंक दिए। खून से सना चाकू और अपने कपड़े घर में छुपा दिए और खुद नहा-धोकर ऐसे सो गया मानो कुछ हुआ ही नहीं। यहां तक कि वह महिला की हत्या के विरोध में निकले प्रदर्शन में भी शामिल हुआ।
कैसे हुआ खुलासा?
एसपी विनीत बंसल, डीएसपी गोपाल हिण्डोनिया और थानाधिकारी प्रवीण टांक की टीम ने 150 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले, साइबर एनालिसिस किया और डोर-टू-डोर सर्वे किया। एक किशोर पर शक तब गहराया जब सामने आया कि वह अकसर देर रात तक मोबाइल चलाता था और घटना की रात भी 1 बजे तक बाहर था। पूछताछ में पहले गोलमोल जवाब दिए, फिर हाथ पर मौजूद चाकू के घाव, ब्लड सैंपल मिलान और डिजिटल सबूतों के सामने टूट गया।
आरोपी का पूर्व रिकॉर्ड भी संदिग्ध
दो साल पहले किशोर ने मोबाइल पर अपहरण की कहानी देखकर खुद को गायब कर लिया था और कहा था कि दो अजनबी उसे उठाकर ले गए थे। बाद में यह कहानी झूठी निकली। किशोर पहले से ही पॉर्न, क्राइम थ्रिलर और हिंसक कंटेंट का आदी था।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.