Site icon 24 News Update

पावर बैंक बैटरी फटने से डूंगरपुर में 14 वर्षीय बालक गंभीर घायल — दोनों हाथ झुलसे, तीन उंगलियां कटीं

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। ओबरी थाना क्षेत्र के सुरना गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब सड़क किनारे मिली पावर बैंक की बैटरी अचानक फट गई। हादसे में 14 वर्षीय बालक संजय पुत्र दिनेश डामोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, संजय को सड़क किनारे एक पड़ी हुई बैटरी मिली थी। जिज्ञासावश वह उससे खेलने लगा, तभी बैटरी अचानक विस्फोट के साथ फट गई। विस्फोट इतना तेज था कि बालक के दोनों हाथ झुलस गए और उसकी तीन उंगलियां कट गईं।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी और घायल बच्चे को सागवाड़ा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डूंगरपुर जिला अस्पताल और बाद में उदयपुर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे के दोनों हाथों में गहरे घाव हैं और आगे प्लास्टिक सर्जरी की आवश्यकता हो सकती है। पुलिस ने घटना की जानकारी ली है और स्थानीय लोगों को ऐसी बैटरियों से दूर रहने की हिदायत दी है।

Exit mobile version