Site icon 24 News Update

9.70 लाख की ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का लालच देकर था लूटा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। साइबर थाना पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया जिसने 9.70 लाख रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। ऑनलाइन ठगी करने वाला यह आरोपी मेहसाणा का रहने वाला है। साइबर थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 27 मार्च को दिलीप मेघवाल पुत्र धुलेश्वर मेघवाल निवासी खुदारडा ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया कि 20 फरवरी को उसके पास एक कॉल आया कि आप अपना डीमैट खाता खुलवाकर ऑनलाइन ट्रेडिंग टिप (डिब्बा ट्रेडिंग) कार्य करो, जिसमें काफी अधिक मुनाफा कमा सकते हो, जिस पर डीमैट अकाउंट खुलवाकर कॉल करने वाले व्यक्ति के साथ में काम करने लगा। उस व्यक्ति ने ट्रेड खरीदने के नाम पर अलग-अलग अकाउंट में 9 लाख 70 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। इसके बाद मुनाफे की बात करने पर वह उसे झूठी दिलासा देता रहा। बार-बार पूछने पर उसने फोन आउट ऑफ कर दिया, जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। अकाउंट डिटेल का पता लगाने पर मुख्य आरोपी देवसिंह उर्फ बकाजी (46) पुत्र रामसंग जी ठाकोर निवासी वागाजी पूरा गोठवा थाना विसनगर हाल वडनगर जिला मेहसाणा गुजरात का पता लगा। पुलिस ने आरोपी के बारे में सादे वर्दी में पता लगाया। आरोपी के ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लोगों से ठगी करने की वारदातों का लगा लगा। पुलिस ने आरोपी देवसिंह उर्फ बडला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, पुलिस ऑनलाइन ठगे गए रुपयों की बरामदगी के प्रयास कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version