Site icon 24 News Update

9 जोड़ी ट्रेनों में बढ़ाए 17 कोच:यात्री भार को देखते हुए इंडियन रेलवे ने लिया फैसला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट चित्तौड़गढ़. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चित्तौड़गढ़ से गुजरने वाली नौ जोड़ी ट्रेनों में 17 डिब्बे बढ़ाए गए हैं। रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए यह फैसला किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो रही है। इसको देखते हुए रेलवे ने कुछ जोड़ी गाड़ियों में अस्थाई कोच की सुविधा बढ़ाने का फैसला किया है। चित्तौड़गढ़ से होकर गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनें ऐसी है जिसमें 17 कोच एक्स्ट्रा बढ़ाए जा रहे हैं।
गाड़ी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेल सेवा में दिल्ली सराय से एक जुलाई से 31 जुलाई तक और उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकंड एसी, 2 सेकंड स्लीपर डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 12991/12992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी रेल सेवा में एक जुलाई से 31 जुलाई तक 2 साधारण, 1 सेकंड कुर्सी यान, 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

गाड़ी संख्या 19608/19607, मदार-कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में मदार से एक जुलाई से 29 जुलाई तक और कोलकाता से 4 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी इकोनोमी, 1 सेकंड स्लीपर डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
गाड़ी संख्या 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुडी- उदयपुर सिटी साप्ताहिक रेल सेवा में उदयपुर सिटी से 6 जुलाई से 27 जुलाई तक और न्यू जलपाईगुडी से 8 जुलाई से 29 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनामी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक और खजुराहो से 3 जुलाई से 2 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली कैट-जयपुर रेल सेवा में जयपुर से एक जुलाई से 31 जुलाई तक और दिल्ली से कैट 3 जूली से 2 अगस्त तक 1 थर्ड एसी और 1 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 20971/20972, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी रेल सेवा में उदयपुर सिटी से 6 जुलाई से 27 जुलाई तक और शालीमार से 7 जुलाई से 28 जुलाई तक 1 थर्ड एसी इकोनॉमी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 09721/09722, जयपुर-उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा में जयपुर से एक जुलाई से 31 जुलाई तक और उदयपुर सिटी से 2 जुलाई से एक अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
गाड़ी संख्या 19703/19704, उदयपुर-असारवा-उदयपुर रेल सेवा में उदयपुर से 1 जुलाई से 31 जुलाई तक और असारवा से 2 जुलाई से 1 अगस्त तक 1 साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Exit mobile version