Site icon 24 News Update

उदयपुरवासियों के लिए राहत भरी खबर: गर्मी की छुट्टियों में रेलवे ने 6 जोड़ी ट्रेनों में अस्थायी डिब्बे बढ़ाए

Advertisements

24 News update उदयपुर। गर्मी की छुट्टियों में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे ने उदयपुर से गुजरने वाली 6 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों के अतिरिक्त डिब्बे अस्थायी रूप से जोड़ने का निर्णय लिया है। यह सुविधा 1 मई से 1 जून तक चरणबद्ध रूप से लागू की जाएगी। इससे पर्यटन, शिक्षा और रोजगार के उद्देश्य से यात्रा करने वाले उदयपुर व आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गर्मी के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों का दबाव काफी बढ़ जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रेनों में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर, कुर्सीयान व सामान्य श्रेणी के कुल 10 डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी की गई है।

जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए गए हैं, वे इस प्रकार हैं:

  1. गाड़ी संख्या 20473/20474 दिल्ली सराय–उदयपुर सिटी–दिल्ली सराय:
    • बढ़ोतरी: दिल्ली सराय से 1 मई से 31 मई तक व उदयपुर से 2 मई से 1 जून तक 1 सेकंड एसी और 2 थर्ड एसी डिब्बे।
  2. गाड़ी संख्या 12991/12992 उदयपुर सिटी–जयपुर–उदयपुर सिटी:
    • बढ़ोतरी: 1 मई से 31 मई तक 2 द्वितीय कुर्सीयान (सिटिंग) व 1 सामान्य श्रेणी डिब्बा।
  3. गाड़ी संख्या 19608/19607 मदार–कोलकाता–मदार एक्सप्रेस:
    • बढ़ोतरी: मदार से 5 मई से 26 मई और कोलकाता से 8 मई से 29 मई तक 1 सेकंड एसी डिब्बा।
  4. गाड़ी संख्या 09721/09722 जयपुर–उदयपुर सिटी–जयपुर:
    • बढ़ोतरी: जयपुर से 1 मई से 31 मई और उदयपुर से 2 मई से 1 जून तक 1 सामान्य श्रेणी डिब्बा।
  5. गाड़ी संख्या 20987/20988 उदयपुर सिटी–असारवा–उदयपुर सिटी:
    • बढ़ोतरी: उदयपुर से 1 मई से 31 मई और असारवा से 2 मई से 1 जून तक 1 सामान्य श्रेणी डिब्बा।
  6. गाड़ी संख्या 09653/09654 अजमेर–बांद्रा टर्मिनस–अजमेर स्पेशल:
    • बढ़ोतरी: अजमेर से 3 मई से 31 मई और बांद्रा टर्मिनस से 4 मई से 1 जून तक 1 द्वितीय शयनयान (स्लीपर) डिब्बा।

यात्रियों से अपील रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले समय पर आरक्षण करवाएं और संबंधित स्टेशन अथवा रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ट्रेन व कोच पोजिशन की जानकारी अवश्य लें। अस्थायी डिब्बों की यह व्यवस्था अधिकतम यात्रियों को यात्रा का अवसर देने के उद्देश्य से की गई है।

Exit mobile version