Site icon 24 News Update

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय में होगा 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, महाप्रबंधक अमिताभ करेंगे ध्वजारोहण

Advertisements

24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार विशेष उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। समारोह का आयोजन शुक्रवार, 15 अगस्त को उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, मालवीय नगर, जगतपुरा रोड स्थित परिसर में होगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ प्रातः 9ः00 बजे ध्वजारोहण करेंगे। ध्वजारोहण के बाद रेलवे कर्मचारियों और उनके परिजनों द्वारा देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स्वतंत्रता दिवस पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले रेलवे कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार, यह आयोजन देशभक्ति की भावना को मजबूत करने और स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को नमन करने का अवसर होगा। उत्तर पश्चिम रेलवे, प्रधान कार्यालय, मालवीय नगर, जगतपुरा रोड, जयपुर पर प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा।

Exit mobile version