Site icon 24 News Update

उत्तर पश्चिम रेलवे ने बाबा साहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर अर्पित की श्रद्धांजलि

Advertisements

24 News Update जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, संकल्प हॉल में उत्तर पश्चिम रेलवे ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस को श्रद्धांजलि के साथ मनाया। महाप्रबंधक श्री अमिताभ सहित रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री अमिताभ के साथ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री पी.के. सिंह, ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एल बैरवा, उत्तर पश्चिम रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री श्री मुकेश माथुर और उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री श्री विनोद मेहता ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ डॉ. अंबेडकर के योगदान, संविधान निर्माण में उनकी भूमिका और समानता, न्याय एवं निष्पक्षता पर आधारित विचारों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखा। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

महापरिनिर्वाण दिवस हर वर्ष 6 दिसंबर को मनाया जाता है। 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ. भीमराव अंबेडकर ने दलितों, महिलाओं और मजदूरों के उत्थान के लिए जीवन समर्पित किया। भारत भर में लाखों लोग इस दिन उनकी शिक्षाओं और न्यायपूर्ण, समावेशी समाज निर्माण की प्रतिबद्धता को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

Exit mobile version