Site icon 24 News Update

बाइक रोकी, जीजा को पीटा, विवाहिता को उठा ले गए; रातभर बनाया हवस का शिकार

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा। रिश्तेदारी के कार्यक्रम में शामिल होने निकली एक विवाहिता के लिए 21 दिसंबर की रात खौफनाक बन गई। सुनियोजित तरीके से घात लगाए बदमाशों ने पहले महिला के साथ जा रहे जीजा को बेरहमी से पीटा, फिर विवाहिता को अगवा कर पूरी रात बंधक बनाया और सामूहिक दुष्कर्म किया। सुबह आरोपियों ने महिला को उसकी बुआ के घर के पास छोड़ दिया और फरार हो गए।

तीन बाइक, आठ बदमाश और सुनियोजित हमला
आंबापुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 32 वर्षीय महिला, जो पिछले तीन वर्षों से पीहर में रह रही थी, मध्यप्रदेश निवासी अपने जीजा के साथ नोतरा कार्यक्रम में जा रही थी। जैसे ही वे मध्यप्रदेश बॉर्डर के पास पहुंचे, तीन बाइक पर सवार करीब आठ बदमाशों ने रास्ता घेर लिया। बदमाशों ने महिला के जीजा पर हमला कर दिया। मारपीट कर उसे मौके से भगा दिया गया, ताकि कोई विरोध न कर सके।

जीजा को भगाया, महिला को उठा ले गए
पीड़िता के अनुसार, जीजा के भागते ही बदमाशों ने उसे जबरन कब्जे में ले लिया और पास की एक सुनसान जगह पर ले गए। वहां महिला को पूरी रात बंधक बनाकर रखा गया और बारी-बारी से दुष्कर्म किया गया। रातभर चली दरिंदगी के बाद आरोपी सुबह महिला को उसकी बुआ के घर के पास छोड़कर फरार हो गए।

हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची पीड़िता
घटना के बाद पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और अपनी बुआ के साथ सीधे पुलिस थाने पहुंचकर पूरी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू की।

2 नामजद आरोपी, 5 संदिग्ध हिरासत में
पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर 2 नामजद आरोपियों सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच के दौरान 5 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है। अन्य आरोपियों की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। मामले की जांच डिप्टी गोपीचंद मीणा को सौंपी गई है।

मेडिकल बोर्ड की जांच, रिपोर्ट एफएसएल तक रोकी
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपों को देखते हुए पीड़िता का मेडिकल बोर्ड से परीक्षण कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला के घुटनों पर गिरने से चोट के निशान मिले हैं। हालांकि एफएसएल रिपोर्ट आने तक मेडिकल रिपोर्ट रिजर्व रखी गई है।

राजनीतिक हलचल, राज्यपाल तक पहुंचा मामला
घटना को लेकर राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। पूर्व मंत्री धनसिंह रावत ने मंगलवार को पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Exit mobile version