24 न्यूज अपडेट, जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे पर 20 एवं 21 जून को जयपुर में विद्युत मानक समिति की 65वीं बैठक का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य (रेल विद्युतीकरण) डॉ जयदीप गुप्ता एवं अपर सदस्य (ट्रैक्शन) विजय प्रताप सिंह ने की। बैठक में महाप्रबन्धक/उपरे अमिताभ एवं रेलवे बोर्ड व अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) के उच्च पदस्थ अधिकारी और जोनल रेलवे एवं उत्पादन इकाइयों के प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर (पीसीईई) भी उपस्थित रहे। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय रेल की दक्षता, सुरक्षा और आधुनिकीकरण से संबंधित विद्युत मानकों की समीक्षा एवं उन्नयन था। प्रमुख चर्चित विषयों में कर्षण तकनीक में प्रगति, प्रणालियों एवं घटकों के मानकीकरण, उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल का क्रियान्वयन, और बढ़ते रेल अवसंरचना के लिए नवाचार समाधान अपनाना शामिल थे।
बैठक को संबोधित करते हुए रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्षण और चल स्टॉक) बृज मोहन अग्रवाल ने भारतीय रेल की गतिशील जरूरतों को पूरा करने के लिए मानकों को अद्यतन करने एवं उसका अनुपालन करने के महत्व पर जोर दिया। महाप्रबन्धक/उपरे श्री अमिताभ ने जयपुर में विद्युत मानक समिति की बैठक किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि इस बैठक में लिये गये निर्णयों से उपरे में रेल विद्युतीकृत किये गये रूटों के रखरखाव में सुधार आयेगा। विद्युत मानक समिति ने विद्युत परिसंपत्तियों से संबंधित रेलवे की कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार और उत्कृष्टता लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.