24 News Update ताइपे। ताइवान के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में बुधवार शाम करीब 5:47 बजे 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के झटके ताइवान के अलावा चीन, फिलीपींस और जापान तक महसूस किए गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि अब तक किसी जान-माल के नुकसान की कोई पुष्टि नहीं हुई है।
सेंट्रल वेदर एडमिनिस्ट्रेशन (CWA) के अनुसार भूकंप का केंद्र ताइतुंग काउंटी हॉल से लगभग 10.1 किलोमीटर उत्तर में स्थित था, जबकि इसकी गहराई 11.9 किलोमीटर मापी गई। ताइवान में भूकंप की तीव्रता 1 से 7 के पैमाने पर मापी जाती है। इस भूकंप में ताइतुंग काउंटी में तीव्रता स्तर 5, जबकि हुलिएन और पिंगतुंग काउंटी में स्तर 4 दर्ज किया गया।
ताइपे में अफरा-तफरी, लेकिन नुकसान नहीं
भूकंप के बाद ताइपे शहर की एक इमारत में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। कई घरों में झूमर और अन्य सामान हिलते नजर आए। नेशनल फायर एजेंसी ने स्पष्ट किया कि फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान या हताहत की सूचना नहीं है। ताइवान की प्रमुख चिप निर्माता कंपनी TSMC ने बताया कि भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक नहीं थी कि उसकी फैक्ट्रियों को खाली कराने की जरूरत पड़े। कंपनी की सभी इकाइयां सुरक्षित हैं और कामकाज सामान्य है।
भूकंप का इतिहास रहा है भयावह
गौरतलब है कि 3 अप्रैल 2024 को ताइवान के हुलिएन क्षेत्र में 7.4 तीव्रता का भूकंप आया था, जो पिछले 25 वर्षों में सबसे शक्तिशाली था। उस भूकंप में 19 लोगों की मौत, 1100 से अधिक लोग घायल हुए थे और कई इमारतें ढह गई थीं।
इससे पहले 1999 के ची-ची भूकंप (7.7 तीव्रता) में करीब 2400 लोगों की जान गई थी। वहीं 2016 में 6.4 तीव्रता के भूकंप में भी 100 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। ताइवान भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील क्षेत्र है क्योंकि यह यूरेशियन प्लेट और फिलीपीन सी प्लेट के जंक्शन पर स्थित है। यह इलाका ‘रिंग ऑफ फायर’ का हिस्सा है, जहां दुनिया के अधिकांश भूकंप और ज्वालामुखी सक्रिय रहते हैं। प्लेटों की आपसी टक्कर और सबडक्शन प्रक्रिया के कारण यहां हर साल हजारों छोटे-बड़े भूकंप दर्ज किए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि 8 दिसंबर को जापान के आओमोरी प्रांत के पास 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें करीब 30 लोग घायल हुए थे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.