Site icon 24 News Update

50वी राष्ट्रीय सब जूनियर जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में खेलगांव तैराकों का पदकों पर कब्जा

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। भूबनेश्वर, उड़ीसा के कलिंगा स्टेडियम में चल रही राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के आखरी दिन, महाराणा प्रताप खेलगांव उदयपुर के तैराक हर्षदित्य सिंह राणावत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 4×50 मी मेडले में रजत पदक पर कब्जा जमाया। साथ ही खेलगांव के उभरते एवं और तैराक सृजन सिंह ने भी एक रजत एवं दो कास्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। मुख्य तैराकी प्रशिक्षक व जिला खेल अधिकारी डॉ महेश पालीवाल ने बताया कि, राजस्थान के तैराकी इतिहास में रिले टीम ने पहली बार पदक हासिल किया है। तैराकों की इस उपलब्धि पर राजस्थान तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढय सेंट एन्थनी स्कूल प्राचार्य विलीयम डिसूजा व खेलगांव प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत बॉक्सिंग, जितेन्द्र सिंह भाटी स्केटिंग, आकांक्षा कानावत शूटिंग, खेमराज गमेती टेनिस, उषा आजरज बास्केटबॉल, रीना पुरोहित योग, दिनेश मेनारिया स्क्वैश, भृगुराज सिंह आर्चरी, भूपेन्द्र सिंह जीम व सभी खेलगांव कार्मिकों ने बधाई दी।

Exit mobile version