Advertisements
24 न्यूज अपडेट सलूंबर, सलूंबर जिले के सराड़ा थाना अंतर्गत डिंगरी – चावंड मार्ग डायली घाटी के समीप अल्टो कार अनियंत्रित होकर पलट गई । हादसे में कार सवार गंभीर घायल हो गए । जानकारी के अनुसार परसाद निवासी एक ही परिवार के देवीलाल प्रजापत , कौशल्या प्रजापत , गीता प्रजापत, मंजू प्रजापत कार में सवार होकर डिंगरी -चावंड मार्ग होते हुए परसाद घर की तरफ लौट रहे थे ,तभी अचानक चावंड मार्ग डायली घाटी के समीप कार अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे को देख राहगीरों ने चारों घायलों को कार से बाहर निकाला और चावंड स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया । जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस की सहायता से हादसे में दो गंभीर घायल हुए लोगों को उदयपुर रेफर किया । इधर, चावंड चौकी के पन्नालाल मीणा बताया कि हादसे की जानकारी परिवा

