24 News Udpate उदयपुर/राजसमंद/हल्दीघाटी। महाराणा प्रताप की अमर गाथा और हल्दीघाटी की ऐतिहासिक विजय को समर्पित विजय सार्द्ध चतुः शती समारोह का शुभारंभ बुधवार को रिमझिम वर्षा की साक्षी में शौर्य और सेवा के संकल्प के साथ हुआ। यह आयोजन प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ के तत्वावधान में प्रारंभ हुआ, जिसमें वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को नमन करते हुए जन-जन में राष्ट्र स्वाभिमान की भावना जागृत करने हेतु राष्ट्र चेतना यज्ञ का आयोजन किया गया।
अरावली की गोद में, इतिहास की पुनः जीवंत अनुभूति
हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप स्मारक स्थल पर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, उनकी धर्मपत्नी रजनी पी. रावत एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। बरसते बादलों ने मानो उस ऐतिहासिक युद्धदिवस की स्मृति को पुनः जीवंत कर दिया, जब हल्दीघाटी रणभूमि पर राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा हेतु असाधारण वीरता दिखाई गई थी। लगातार हो रही वर्षा के कारण यज्ञ कार्यक्रम को हल्दीघाटी के खेड़ा देवी मंदिर में स्थानांतरित किया गया, जहां माता खेड़ा देवी के चरणों में राष्ट्रभाव की भावना के साथ यज्ञ अर्पित किया गया।
वैदिक परंपरा के साथ राष्ट्र यज्ञ
प्रताप गौरव केंद्र के निदेशक अनुराग सक्सेना ने बताया कि यज्ञ में कुल सात यजमान जोड़ों ने आहुति दी। ये जोड़े थेः महेन्द्र सिंह चुण्डावत दृ मंजू कंवर, दिनेश चंद्र रेगर – कुसुम रेगर, उदयलाल लोहार-रोड़ी बाई,
शंभूलाल गमेती -लाली बाई, दीपक शर्मा-डॉ. पुष्पा शर्मा, राजीव दुबे-अनुराधा दुबे, मुख्य पंडित नरेश श्रीमाली के निर्देशन में पं. योगेश श्रीमाली व पं. उत्तम श्रीमाली ने वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए राष्ट्र की अखंडता, सुरक्षा और जनसेवा की भावना हेतु हवन संपन्न कराया।
दिव्यांग सेवा बनी आयोजन की आत्मा
कार्यक्रम की आत्मा उस समय और प्रखर हुई जब भारत विकास परिषद द्वारा एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने स्वयं उपकरण सौंपे। राजसमंद के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश पालीवाल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में सेमा गांव के मूक-बधिर मांगीलाल और बलीचा गांव के डालू गमेती को ट्राईसाइकिल प्रदान की गई।
आयोजन में विविध गणमान्यजनों की भागीदारी
कार्यक्रम संयोजक सीए महावीर चपलोत ने बताया कि इस अवसर पर वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष एम.एम. टांक, महामंत्री पवन शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक पुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वरिष्ठ पुराविद डॉ. धर्मवीर शर्मा सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सड़क मरम्मत के निर्देश और पर्यटन विकास का संकल्प
हल्दीघाटी की यात्रा के दौरान सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने ईसवाल से लोसिंग तक के क्षतिग्रस्त सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके से ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को फोन कर त्वरित मरम्मत कार्य के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने इस 8 किलोमीटर लम्बे मार्ग को मेघा हाईवे में शामिल करने की अनुशंसा करते हुए कहा कि यह मार्ग हल्दीघाटी आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और शीघ्र ही इसे उच्च गुणवत्ता का बनाया जाएगा।

