उदयपुर। हाल ही में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68वीं राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता यू एस ओस्तवाल इंटरनेशनल स्कूल मंगलवाड़ चित्तौडग़ढ़ में आयोजित हुई प्रतियोगिता में उदयपुर तैराकी दल 42 पदक प्राप्त कर उपविजेता रहा निर्णायक मंडल सदस्य अनिल कुमावत ने बताया कि युग चलनी,सिरजन सिंह, विधि सनाढ्य, विधान सनाढ्य,नीव चौधरी,यशवी पटेल, चिन्मय शर्मा, चारवी शर्मा, ध्वनि भारती, वेदिका कुबेरा, शौर्य राणावत, मनसाची कौर, उत्सवी दवे ने अपने-अपने इवेंट में स्वर्ण,रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया विधि सनाढ्य, युग चेलानी, सिरजन सिंह ने अपने तीनों ही इवेंट में तीन-तीन स्वर्ण प्राप्त किया इन्हें राजस्थान का श्रेष्ठ तेराक घोषित किया गया दल प्रभारी कैलाश कुमावत राजकुमार धोबी राजेश चौहान सुनील नखवाल मोहन कुमावत वंदना चौधरी मुख्तियार मंसूरी थे विजेता खिलाडिय़ों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह राठौर जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल तैराकी प्रशिक्षक पीयूष सुखवाल ने बधाई दी।
42 पदकों के साथ उदयपुर बना तैराकी में उपविजेता, युग चेलानी, सिरजन सिंह, विधि सनाध्य श्रेष्ठ तैराक घोषित

Advertisements
