24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोगुंदा थाना पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में 225 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे जब्त कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पहली कार्रवाईः
स्थानः ग्राम मोरवल, थाना गोगुंदा, जिला उदयपुर
अभियुक्तः भंवर पिता गुलाबपुरी, निवासी मोरवल
जब्त सामग्रीः 130 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे
20 फरवरी 2025 को गोगुंदा पुलिस को सूचना मिली कि भंवर पिता गुलाबपुरी ने अपने खेत में अवैध अफीम की खेती कर रखी है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और 130 किलोग्राम अफीम के पौधों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
दूसरी कार्रवाईः
स्थानः भीम कुण्ड, सोलारिया, थाना गोगुंदा, जिला उदयपुर
अभियुक्तः प्रकाशानंद उर्फ प्रकाश कुमार (निवासी बस स्टैंड, गोगुंदा, हाल महाराज भीमकुंड आश्रम, सोलारिया)
सोहन सिंह पिता हेम सिंह (निवासी मोरवल फला कालुंडा, थाना गोगुंदा)
लक्ष्मण सिंह पिता सुरत सिंह (निवासी मोडवा, थाना गोगुंदा)
जब्त सामग्रीः 95 किलोग्राम अवैध अफीम के हरे पौधे
गोगुंदा पुलिस को सूचना मिली कि सोलारिया क्षेत्र की पहाड़ियों में अफीम की अवैध खेती हो रही है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 95 किलोग्राम अफीम के पौधों को जब्त कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीमः
टीम प्रभारीः श्री माधव उपाध्याय, प्रशिक्षु आईपीएस, थानाधिकारी गोगुंदा सहायक उप निरीक्षकः श्री विनेश कुमार, श्री बद्रीलाल हेड कांस्टेबलः चरण सिंह, रामचंद्र कांस्टेबलः भूपेंद्र सिंह, शिवराज, योगेंद्र कुमार, प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, दीपेंद्र कुमार, प्रकाश (चालक) सहयोगी टीमः पुलिस थाना सायरा एवं वृत कार्यालय गिर्वा

