24 News Update उदयपुर. जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री गोपालस्वरुप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय एवं राजेन्द्र सिंह वृताधिकारी वृत कोटडा के सुपरविजन में धनपत सिंह थानाधिकारी, पानरवा मय टीम ने अवैध मादक पदार्थो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.04.2025 को खांचण पुलिया पर नाकाबंदी कर एक बिना नम्बरी सफेद रंग की बोलेरो पीकअप वाहन से 745 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा मय पीकअप वाहन के जब्त कर अभियुक्त किशोर कुमार पिता रघुनाथराम निवासी कगाउ जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त उक्त अवैध मादक पदार्थ को बाडमेर की तरफ लेकर जा रहा था। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त ने नाकाबंदी देखकर पुलिस की गाडी को टक्कर मारी फिर भी पुलिस टीम द्वारा सजगता से आरोपी को मय पीकअप वाहन व डोडा चूरा सहित पकडने में सफलता प्राप्त की। जब्त डोडा चूरा की कीमत करीब 18 लाख रूपये है। उक्त घटना पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 3 पीडीपीपी एक्ट 1984 व 109 (1) बीएनएस में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- धनपत सिंह थानाधिकारी, पानरवा।
- निर्मल कुमार स.उ.नि.। (विशेष भूमिका)
- रमेश चंद्र स.उ.नि. ।
- कान्तिलाल हैड कानि. 1339 |
- उमेश कुमार सुथार कानि. 2361 |
- दिलीप कुमार कानि. 2340।
- चिराग कानि. 3350। (विशेष भूमिका)
- दिगपाल 112 वाहन चालक

