Advertisements
24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना का लाभ प्रदेश में सभी जरुरतमंदों को मिल रहा है। योजना के तहत पंजीकृत परिवार को 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा और 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिल रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ शंकर एच बामनिया ने बताया कि जिनका पंजिकरण नहीं हुआ है या एक वर्ष पूरा हो गया है उनको 31 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 1 नवम्बर से लाभ मिलने लग जायेगा। अतः जल्द से जल्द पंजिकरण करवाना चाहिए। पंजीकृत लोगों को केसलेस चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होती है।

