24 News Update उदयपुर। उदयपुर मार्शल आर्ट्स एकेडमी के कुल 30 खिलाड़ी दिनांक 24 से 25 जनवरी तक जयपुर स्थित ज्ञान विहार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होने जा रहे खेल कराटे स्कूल गेम्स के तृतीय संस्करण में भाग लेंगे।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में आराध्य चौधरी, अथर्व नागदा, भव्यांश मेनारिया, भव्यांशु सिंह, हर्ष नागदा, जयल जैन, जयांश मेनारिया, कार्तिक धींग, मुकुंद पटेल, ऋषभ मोग, संयम पटेल, सूर्यांश नागदा, उत्कर्ष मेनारिया, युवान पालीवाल, अक्षिता वर्मा, अर्पिता शर्मा, भव्या कुंवर, चित्रांगदा जैन, दीपल शर्मा, दिक्षु चौधरी, दिया मेनारिया, ज्ञाना तलेतिया, हरिका यादव, हिमांगी शाह, कनिष्का अग्रवाल, लक्षिता साल्वी, रीत तलेतिया, तन्वी चौहान, तन्वी गुर्जर एवं तन्वी पंड्या शामिल हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उदयपुर मार्शल आर्ट्स के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई पंकज चौधरी ने बताया कि सभी खिलाड़ी नियमित अभ्यास और अनुशासित प्रशिक्षण के माध्यम से प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उदयपुर का नाम रोशन करेंगे।

