Site icon 24 News Update

कमाण्डो मार्शल आर्ट द्वारा कराटे बेल्ट एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। कमांडो मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी उदयपुर की ओर से कराटे बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में सफल विद्यार्थियों का कराटे बेल्ट एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह विद्या निकेतन, सेक्टर-4, उदयपुर के भागीरथ बड़े सभागार में आयोजित किया गया। इसमें बडी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कराटे बेल्ट समारोह में मुख्य अतिथि ताराचंद जैन, शहर विधायक,, वीरेंद्र सिंहयादव अतिरिक्त जिला परियोजना अधिकारी समसा शिक्षा विभाग, रविंद्र श्रीमाली पूर्व अध्यक्ष नगर विकास प्रन्यास एवं पूर्व सभापति नगर निगम, राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित दुर्गारामजी और कराटे रेफरी एवं कराटे प्रशिक्षक रेखा खोखर उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सभी कराटे विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के योगा और मार्शल आर्ट की विशेष तकनिकी कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ताराचंद जैन ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को कमांडो अकादमी द्वारा मार्शल आर्ट आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है वह बहुत ही सराहनीय है। मुख्य अतिथि ् वीरेंद्र सिंहयादव ने कहा कि इस तरह के बहुत ही ताकतवर मार्शल आर्ट एवं योग के प्रशिक्षण एवं कार्यक्रम होने से समाज में युवाओं में एक नई ओजस्वी सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरणा जागृत होगी और विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा। रविंद्र श्रीमाली ने कहा कि सभी विद्यार्थी इस मार्शल आर्ट प्रशिक्षण द्वारा शारीरिक रूप से बलिष्ठ होकर समाज में आत्मरक्षात्मक रूप से मजबूत होंगे। यह विजन जो कमांडो मार्शल आर्ट एकेडमी ने लिया है इससे संपूर्ण समाज में एक मजबूत पीढ़ी तैयार होगी, और सभी अभिभावकों को भी उनके समर्पण भाव के लिए बधाईयाँ शुभकामना री। सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा विशेष रूप से योगा, मार्शल आर्ट प्रशिक्षण की प्रक्रिया को निरंतर जारी रखने की प्रेरणा दी और यह आश्वासन दिया कि मार्शल आर्ट, आत्मरक्षा और योग के विकास के लिए हर संभव हर तरह से मदद सहयोग करने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आश्वासन दिया। अतिथि द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों अभिभावकों और नागरिकों में उद्बोधन द्वारा उत्साह और जोश उत्पन्न किया और साथ ही यह मार्शल आर्ट और योगा के द्वारा हम सभी अपना संपूर्ण शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास कर सकते हैं। मुख्य अतिथियों एवं कमांडो मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के कोच शादांई भविष्य सोनवाल एवं कराटे प्रशिक्षक मनस्वी सोनवाल ने सभी कराटे बेल्ट विद्यार्थियों को कराटे बेल्ट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया।
कराटे बेल्ट ग्रेडिंग में सफलता प्राप्त करने वालों में जिज्ञासा शर्मा, पहल कामरा, हंसिका शर्मा, निदयाना मेहता, विआना डांगी, आशी तनेजा, हेजल गोस्वामी, ध्याना शर्मा, प्रतिष्ठा शर्मा, हार्दिका शर्मा, वारी, चयांशी जैन, प्रिषा खत्री, सिद्धि चपलोत, तनिष्का चौहान, रादनियां रावल, रितवी रांका, याशी पंवार, यशस्श्री शर्मा, नित्या कालानी, वर्षणा बोहरा, क्रिषिका कोठारी, दृष्टि राजावत, जिआना जैन, माहीन पांचाल, दीमिक्षा पांचाल, कुसांगिनी शक्तावत, दीपिका राजपूत, संतोष चुंडावत, चंद्रप्रभा राठौर, पुष्पा सुथार, कायरा जांगिड़, रिचा शाकद्वीपी, पार्थ कलोनी, तन्मय शर्मा, ध्रुव जैन, लक्ष्यराज वैष्णव, मार्विन जैन, पेरिंन जैन, दिव्यांश नेन, अंगद, शूवीर रतनावत, राजवीर जोशी, धनंजय राय सिंघानिया, मिहित कंठालिया, भव्यांश जैन, युधिष्ठिर शर्मा, रूद्र परिहार, रौनक दवे, हिदम पांचाल, ह्रिधान सुहालका, समर प्रताप सिंह शक्तावत, हिमांक जैन, नैनेश कटारा ने कराटे में येलो बेल्ट में सफलता प्राप्त कि, और यैलिनी शाकद्वीपी, मिशिका जैन, भूमि मेनारिया, कन्यका शर्मा, रियांशी वया, वाणी शर्मा, वंदना गुर्जर, मायरा मारू, रिद्धिमा छिपा, गौरवी जैन, शांभवी शर्मा, हीनाया जैन, नव्या जैन, पाखी जैन , शानवी मोगरा, तनिष्क मेनारिया, अभिषेक पटेल, मौर्या सुराणा, रेयांश जैन, वर्णित शर्मा, जैनिल जैन, निलेश कुमार, निवान छाजेड़, विहान त्रिवेदी, नैतिक स्वामी, अंगद वशिष्ठ, ने कराटे में ऑरेंज बेल्ट में सफलता प्राप्त कि, इशिका जैन, हृदय शर्मा, प्रयान दोषी, जयंत डांगी, लक्ष्यराज शर्मा, अंशिका अग्रवाल, तनिष्क अग्रवाल, ने कराटे में ग्रीन बेल्ट में सफलता प्राप्त कि, हर्षित साहू, अर्श मलारा ने कराटे में ब्लू बेल्ट, साक्षी डांगी ने कराटे में ब्राउन बेल्ट प्रथम, धनिष्ठा पामेचा, आशवी पोखरणा, निमित्त पामेचा, ने कराटे में ब्राउन बेल्ट द्वितीय, और अभिजीत शर्मा, काव्य जैन ने कराटे में ब्राउन बेल्ट तृतीय में सफलता प्राप्त कि इसमें 54 येलो बेल्ट, 26 ऑरेंज बेल्ट, 7 ग्रीन बेल्ट, 2 ब्ल्यू बेल्ट और 6 ब्राउन बेल्ट इस तरह कुल 95 कराटे विद्यार्थियों ने कराटे बेल्ट डिग्री में सफलता हासिल की। कराटे विद्यार्थियों ने कराटे मार्शल आर्ट में विविध कला बेसिक पंच, ब्लाक एवं एडवांस्ड किक, सीक्वेंस, कांबिनेशन, टेक्निक, काता व कुमिते, स्किल टेस्ट और शारीरिक दक्षता मैं कमांडो मार्शल आर्ट अकादमी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर इन सभी द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और सफल होने पर सभी को कराटे बेल्ट और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। कराटे बेल्ट सेरेमनी समारोह एवं मार्शल आर्ट एवं योगा प्रदर्शन कार्यक्रम का संचालन कमांडो मार्शल आर्ट एंड फिटनेस एकेडमी के निदेशक एवं मुख्य प्रशिक्षक किशन सोनवाल द्वारा किया गया।

Exit mobile version