Site icon 24 News Update

बुजुर्ग महिला से गहने लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, पांच पुरानी चोरियों का भी हुआ पर्दाफाश

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। कुराबड़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला से रात्रि में गहने लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में जिले और सलूम्बर क्षेत्र में की गई पांच अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल और एक अन्य मोटरसाइकिल का इंजन भी बरामद किया है। एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
घटना 5 मई 2025 की रात की है, जब कुराबड़ थाना क्षेत्र के गांव बंगला की ढाणी में सो रही 58 वर्षीय महिला शांतिबाई पत्नी भेरूलाल रेबारी के कानों से सोने के कर्णफूल और डोडी जबरन तोड़कर लूट लिए गए थे। इस पर कुराबड़ थाने में एफआईआर संख्या 75/2025 भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा व गिर्वा के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी प्रभुलाल के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम ने आसूचना व मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान करते हुए बंशीलाल उर्फ बन्टी (27 वर्ष), निवासी बनकड़ा थाना कुराबड़, और प्रकाश उर्फ पिंटू उर्फ आतंक (30 वर्ष), निवासी डांग फला उमरड़ा हाल डेढ़किया थाना हिरणमगरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में दोनों आरोपी लूट की वारदात में संलिप्त पाए गए। इनके अलावा महेश पिता बाबूलाल उर्फ दलपत मीणा, निवासी मानपुरा भी इस मामले में शामिल था, जो अभी फरार है।
प्रकाश उर्फ आतंक के खिलाफ पूर्व में चोरी और नकबजनी के कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं और वह थाना हिरणमगरी का हिस्ट्रीशीटर है, जबकि बंशीलाल का कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। पुलिस ने इनके पास से एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और एक अन्य बाइक का इंजन बरामद किया है। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी कबूला कि वे पहले दातीसर खेड़ी स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर की दानपेटी तोड़ने का प्रयास कर चुके हैं। साथ ही, प्रतापनगर थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर से एक स्प्लेंडर बाइक चुराई, देबारी क्षेत्र में एक सुनसान नए मकान का ताला तोड़कर चोरी की और जिंक स्मेल्टर क्षेत्र में एक अन्य सुन मकान से रात्रिकालीन चोरी को अंजाम दिया। इसके अलावा, सलूम्बर जिले के गिंगला थाना क्षेत्र के उथरदा गांव से दो पानी की मोटरें भी चोरी की थीं।
कार्रवाई में प्रभुलाल (थानाधिकारी कुराबड़), रामलाल (सहायक उप निरीक्षक), जगरालाल, सुखदेव (सहायक उप निरीक्षक), हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र (क्रमांक 517), कांस्टेबल मनोज कुमार (3236), राजेंद्र कुमार (2997), भूराराम (3108), मुकेश कुमार (3178), प्रदीप कुमार (2758) और विक्रम सिंह (348) शामिल रहे।

Exit mobile version