24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। उदयपुर पुलिस ने स्वीकार किया है कि उनसे प्रेसनोट में टाइपिंग की भूल हो गई और कांग्रेस के नेता सिद्धधार्थ गहलोत का नाम लिख दिया गया। इधर, गहलोत का कहना है कि वे उनका गिरफ्तारी में बताए जाने पर मानहानि का मुकदमा करेंगे। उनकी राजनीतिक छवि को खंडित करने का यह प्रयास स्वीकार्य नहीं है। दोनों फार्म हाउस और कथित रेव पार्टी से उनका कोई लेना देना नहीं है लेकिन पुलिस ने उनका नाम घसीटा है जिससे उनकी छवि का नुकसान पहुंचा है। आपको बता दें कि 24 न्यूज अपडेट ने सबसे पहले सिरोही में एनएसयूआई अध्यक्ष रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धधार्थ गहलोत का पुलिस के रेव पार्टी वाले पुलिस प्रेसनोट में नाम आने का मुद्दा उठाया था व समाचार में सिद्धार्थ गहलोत ने स्पष्ट रूप से कहा था कि उनकी पॉलिटिकल छवि को खराब करने की कॉन्सपिपरेसी रची गई है, मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सिद्धार्थ ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए कि आखिर पुलिस ने विला के सीसीटीवी कैमरे कथित रूप से क्यों तोड़ दिए। डीवीआर को क्यों निकाल दिया। यदि कार्रवाई सही थी तो ऑन सीसीटीवी कैमरा होनी चाहिए थी। पुलिस को किस बात के जगजाहिर होने का डर था? इसके साथ ही कुछ मीडिया समूहों में भी सिद्धार्थ गहलोत के रेव पार्टी मामले में शामिल होने की खबर दिखाने पर सिद्धार्थ ने कहा कि प्रेसनोट में उनका नाम शामिल करना मानहानिकारक है। पुलिस प्रेसनोर्ट से खबर बनाने से पहले एक बार उनसे संपर्क तो कर ही लिया जाना चाहिए था कि उनका क्या पक्ष है। उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि यदि वे पुलिस की गिरफ्त में होते तो यह वीडियो कैसे जारी करते? और न्याय के लिए हाईकोर्ट के दरवाजे सबके लिए खुले हैं। पुलिस ने द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस में सिद्धार्थ को मुख्य आयोजनकर्ता व फार्म हाउस उनके द्वारा किराए पर चलाना बताया था।
अब इस मामले में पुलिस को अपनी गलती का अहसास हुआ है व वह बेकफुट पर नजर आ रही है।पुलिस का कहना है कि पार्टी के आयोजक ने पूछताछ में उनका नाम लिया था। डिप्टी एसपी कैलाश बोरीवाल ने मीडिया से कहा कि द स्काई साइन हॉलिडे होम के मैनेजर वीरेंद्र कुमार ने पूछताछ में सिद्धार्थ गहलोत का नाम लिया था व कहा था कि वे फार्म हाउस का संचालन कर रहे हैं। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है। गिरफ्तारी को लेकर जो जानकारी जारी की गई थी, वह टाइपिंग मिस्टेक के कारण हुई है।
24 न्यूज अपडेट की खबर के बाद उदयपुर पुलिस को हुआ गलती का अहसास, कहा-टाइपिंग में भूल से लिख दिया सिद्धार्थ गहलोत का नाम

Advertisements
