Site icon 24 News Update

ग्रीष्मकालीन शिविर का 22वाँ दिन, प्रतिभागी बालक बालिकाओं का उत्साह चरम पर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। नवयुवक दल तैलिक साहू समाज की ओर से आयोजित ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के 22वें दिन भी बच्चों का उत्साह प्रथम दिन के जैसे बना हुआ है। अध्यक्ष दिनेश दशोरा ने बताया की नवयुवक दल तैलिक साहू समाज चार बैठक के तत्वावधान मे समाज के 15 वर्ष तक के बालक बालिकाओं के लिए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ उदयपुर के सहायक सचिव डॉ. भगवतीलाल साहू के द्वारा वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत बच्चों को जल संरक्षण एवं उपयोग पर विभिन्न प्रकार की विशेष जानकारी दी गई। अन्तर्गत राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के तरणताल में समाज के लगभग 35 बालक बालिकाओं तैराकी का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे बालक बालिकाओं के परिजनों में भी एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है ।
इसी के अन्तर्गत नाड़ाखाड़ा स्थित समाज के नोहरे में सुश्री लक्षिता साहू द्वारा बालक बालिकाओं को संयुक्त रूप से आत्मरक्षा एवं विकट परिस्थितियों में कैसे व्यवहार करना चाहिये इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें लगभग 60 बच्चे हिस्सा ले रहे । प्रशिक्षण शिविर के संयोजक एवं वर्तमान तैलिक साहू समाज उदयपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय जी पण्डियार ने बताया की शिविर का आयोजन बेहतर एवं व्यवस्थित रूप से किया जा रहा है जिसमें दिपिका दया के द्वारा हाथों मेंहन्दी की डिज़ाइन बनाना, माही जैन द्वारा पारम्परिक एवं वेस्टर्न डांस, एवं चैस इन लेकसिटी के द्वारा शतरंज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Exit mobile version