24 न्यूज अपडेट, चित्तौड़गढ़। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना बेगूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 221.670 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा जब्त किया है। तस्करी में प्रयुक्त एक काली थार जीप को भी जब्त किया गया है, हालांकि आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के तहत जिले में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीएसटी टीम और थाना बेगूं पुलिस द्वारा सादलपुर क्षेत्र में संयुक्त रूप से नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान काटूंदा की ओर से एक संदिग्ध काली थार जीप आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने वाहन नहीं रोका और जीप को तेज़ी से भगा ले गया। पुलिस टीम ने पीछा कर स्टॉप स्टिक की सहायता से जीप के टायर पंक्चर कर वाहन को रोका। इस दौरान चालक और साथ बैठा व्यक्ति वाहन की लाइट बंद कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए जीप छोड़कर खेतों और जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस टीम ने घने अंधेरे और सुनसान क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन दोनों आरोपी हाथ नहीं लगे। थार जीप की तलाशी लेने पर उसमें रखे 11 कट्टों में कुल 221.670 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। पुलिस ने वाहन और मादक पदार्थ को जब्त करते हुए थाना बेगूं में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।
कार्रवाई में सम्मिलित पुलिस टीमः
थानाधिकारी शिवलाल (उनि), कांस्टेबल कमलेश, मनोहर, जगदीप, अरुण एवं हरमेन्द्र सिंह।
डीएसटी टीम, प्रभारी मुंशी मोहम्मद (उप निरीक्षक), हैड कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल सुरेन्द्रपाल, अशोक, विक्रम, रणजीत और विजय।
थार जीप से 221 किलो डोडा चूरा जब्त, चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार

Advertisements
