24 News update उदयपुर. शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1 करोड़ रुपये से अधिक कीमत का 1395 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन और एक पिस्टल मय 4 कारतूस भी जब्त किए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश औझा एवं वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन राजपुरोहित (RPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
शनिवार देर रात देबारी टी-पॉइंट पर नाकाबंदी के दौरान चित्तौड़गढ़ की ओर से आती एक पिकअप को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस जाप्ता को देखकर चालक ने पिकअप को तेज़ी से देबारी मेघवालों की घाटी की तरफ भगा दिया। पुलिस ने पीछा कर पिकअप को रोका, मगर चालक और उसका साथी अंधेरे और पहाड़ियों का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पिकअप की तलाशी में सहायक सीट पर एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले। वहीं, तिरपाल के नीचे छिपाकर रखे गए 68 प्लास्टिक कट्टों में कुल 1395 किलो डोडा चूरा बरामद हुआ।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रातभर टीमों ने आस-पास के जंगलों और पहाड़ियों में फरार आरोपियों की तलाश की, परंतु वे घने जंगलों का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे।
इस मामले में धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट व 3/25 आमर्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों और खरीद-फरोख्त नेटवर्क की तलाश जारी है।
इस कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम:
- श्री राजेन्द्र सिंह — थानाधिकारी
- श्री भगवत सिंह — सहायक उपनिरीक्षक
- श्री प्रेम कुमार — सहायक उपनिरीक्षक
- श्री उम्मेदाराम — हेड कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
- श्री तखत सिंह — हेड कांस्टेबल
- श्री नरेन्द्र कुमार — हेड कांस्टेबल
- श्री नरेन्द्र सिंह — कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
- श्री रामस्वरूप — कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
- श्री राजूराम — कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
- श्री सोहन शर्मा — कांस्टेबल (विशेष भूमिका)
- श्री विशाल — कांस्टेबल
- श्री राजेन्द्र — कांस्टेबल
- श्री राकेश — कांस्टेबल
- श्री सुरेन्द्र — कांस्टेबल
- श्री सुरेन्द्र सिंह राव — कांस्टेबल
- श्री सुरेन्द्र सिंह — वाहन चालक

