जितेश कुमार कटारा होंगे बाप के सलूंबर उम्मीदवार
।राजस्थान में विधानसभा सभा उपचुनाव 2024 के लिए नामांकन शुरू हो गया है ।चुनाव आयोग द्वारा 18 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी करने के साथ ही विधानसभा उपचुनाव का नामांकन शुरू हो गया है ।राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है ।अब तक विधानसभा उपचुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है ।हालांकि भारत आदिवासी पार्टी ने सलूंबर विधानसभा सीट पर उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है । सलूंबर सीट पर बाप ने जीतेश कटारा को दोबारा मौका दिया है । जीतेश कटारा को साल 2023 के विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी ने सलूंबर सीट से ही उम्मीदवार बनाया था। इस चुनाव में जीतेश को 51 से ज्यादा वोट मिले के साथ वह तीसरे स्थान पर रखे थे ।जबकि बीजेपी के अमृतलाल मीणा पहले स्थान और कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा दूसरे स्थान पर रहे थे । जीतेश कटारा आदिवासी परिवार से साल 2015 से जुड़े हैं।वहीं साल 2016 से सक्रिय राजनीति कर रहे हैं ।भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्च में साल 2017 में सराडा कॉलेज की कमान संभाली थी । यहीं से जीतेश की राजनीति शुरू हुई थी। साल 2019 में कॉलेज में विद्यार्थी मोर्चा को चुनाव जीताने में सक्रिय भूमिका निभाई। वहीं 2022 में सराडा कॉलेज में फिर से बीजेपी और कांग्रेस के विद्यार्थी संगठनों को चुनाव में मात दी। इसी सांगठनिक कौशल को देखकर जीतेश के काम को सराहा गया। जिसके बाद साल 2023 में बाप ने सलूंबर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। जीतेश सामाजिक कामों में से जुड़े रहते हैं। उनका कहना है कि स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, ग्रामीण इलाकों में सड़कों का अभाव, शिक्षा – स्वास्थ्य, परिवहन की समस्याएं हैं। इन्हीं मुद्दों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। इनका समाधान करना ही चुनावी मुद्दा होगा ।

Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.