Site icon 24 News Update

गोतस्करों के चंगुल से 20 गोवंशों को बचाया, दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। अलवर पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कार्रवाई करते हुए गोवंशों से भरे एक कैंटर को पकड़ा है। इस कार्रवाई में 20 गोवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया और उन्हें वध के लिए ले जाने की योजना को नाकाम कर दिया गया। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान खैरथल-तिजारा जिले के तिजारा थाना क्षेत्र के मुसैपुर निवासी महबूब मेव पुत्र इश्हाक (35) और हरियाणा में नूंह जिले के नूंह थाना क्षेत्र के अडबर निवासी सलमान मेव पुत्र समीम (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने गोवंशों को ले जा रहे एक आईसर कैंटर को भी जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
इस पूरी कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका और वृताधिकारी कैलाश जिन्दल के सुपरविजन में अंजाम दिया गया। गोतस्करों को पकड़ने वाली टीम का नेतृत्व लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारी नेकी राम ने किया। टीम में उप-निरीक्षक हरिओम, सहायक उप-निरीक्षक शहजाद खां, कांस्टेबल अमन कुमार, होलूराम, विनोद कुमार, नीरज और चालक कांस्टेबल नाहर सिंह शामिल थे।

Exit mobile version