Site icon 24 News Update

अलवर जिले में थाना गोविंदगढ़ पुलिस की कार्रवाई

Advertisements

24 News Update जयपुर । अलवर जिले की थाना गोविंदगढ़ पुलिस ने हत्या के प्रयास के दो अलग-अलग मामलों में 3-3 कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथियार एक अवैध 12 बोर बंदूक, 11 जिंदा व पांच खाली कारतूस, दो लाठी व एक डंडा बरामद किया है।

एसपी संजीव नैन ने बताया कि 7 अप्रैल को गांव फाहरी निवासी परिवादी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि कल शाम कासमदिन उर्फ कासम, शहजाद, उस्मान व अन्य व्यक्तियों ने उसके व परिवार के साथ लाठी-डंडों से गंभीर मारपीट की।

दूसरी रिपोर्ट 7 अप्रैल को फाहरी गांव निवासी परिवादी ने रिपोर्ट दी कि कल शाम फकरुदीन, साबिर, आसिफ उर्फ आसिन एवं अन्य व्यक्तियों ने उसके व परिवार के साथ झगड़ा व फायरिंग कर गंभीर मारपीट की। दोनों रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नैन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रियंका व सीओ कैलाश जिंदल के सुपरविजन एवं एसएचओ गोविंदगढ़ बने सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पहले मामले में आरोपीय कासमदिन उर्फ कासम पुत्र भूरे खां मेव (34), शहजाद पुत्र रहमत (45) एवं उस्मान मेव पुत्र भूरे खां (47) निवासी फाहरी को गिरफ्तार कर दो लाठी व एक डंडा एवं दूसरे मामले में आरोपी फकरुदीन पुत्र इसाक (32), साबिर पुत्र इलियास (22) एवं आसिफ उर्फ आसिन पुत्र अब्दुल्ला खान उर्फ अब्दुल (25) निवासी फाहरी थाना गोविंदगढ़ को गिरफ्तार कर एक अवैध 12 बोर बंदूक 11 जिंदा एवं पांच खाली कारतूस बरामद किए हैं।

Exit mobile version