24 News Update उदयपुर. दिनांक 14.06.2024 को प्रार्थी दशरथसिंह पिता उंकारसिंह निवासी गोराणा थाना झाडोल जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 13.06.2024 को रात्री में अज्ञात चोरो ने मेरे मकान में घूसकर मकान में रखी अलमारी का ताला तोड़कर करीब 29 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व 1,25,000 रूपये नकद राशि लेकर चले गये। इसी रात्री में मेरे पड़ोसी राजकुमार पिता भंवरलाल वडेरा फला खाखली के घर से भी अज्ञात चोरो द्वारा 3 मोबाईल चोरी किये गये व पड़ोसी लखालाल डुंगरी पिता अम्बालाल डुंगरी के घर से भी एक मोबाईल चोरी हुआ है। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 112/2024 धारा 457, 380 आईपीसी में दर्ज कर अनुसन्धान प्रारम्भ किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल द्वारा पुराने सम्पति सम्बन्धी प्रकरणों के खुलासे हेतु दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर श्रीमती अंजना सुखवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, खेरवाडा एवं श्री नैत्रपाल सिंह वृताधिकारी वृत झाडोल के सुपरविजन में श्री फैलीराम मीणा थानाधिकारी, झाडोल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से प्रकरण का खुलासा करते हुये प्रकरण में शंकरलाल उर्फ पेमाराम उर्फ प्रवीण पिता टिबराराम उर्फ सिंगाराम निवासी साकड़ा फला कांटी का खेत थाना नाणा जिला पाली व सोवनाराम पिता हनाराम निवासी विषमा फला धमाणिया, सायरा जिला उदयपुर को नाणा जिला पाली से डिटेन किया गया। दोनो मुल्जिमानों ने अपने साथी भीखाराम पिता भीमाराम निवासी चिंगटाभाटा थाना नाणा जिला उदयपुर के साथ मिलकर उक्त घटना कारित करना बताया व चोरी किये सोने चांदी के जेवरात भरत कुमार पिता मीठलाल निवासी तरपाल थाना सायरा जिला उदयपुर व भेरूसिंह पिता सरदारसिंह निवासी विषमा थाना सायरा जिला उदयपुर को बेचना बताया। जिस पर उक्त दोनो अभियुक्तों के साथ चोरी का माल खरीदने वाले अभियुक्त भरत कुमार व भेरूसिंह को गिरफतार किया गया। दौराने पूछताछ जानकारी में आया कि घटना का मुख्य षड्यंत्रकारी भेरूसिंह निवासी विषमा थाना सायरा अपने सम्पर्क सूत्रो के आधार पर जानकारी करवा कर यह घटना बाहर से लोगो को बुलवाकर करवाई थी। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तः-
भेरूसिंह पिता सरदारसिंह निवासी विषमा थाना सायरा जिला उदयपुर।
शंकरलाल उर्फ पेमाराम उर्फ प्रवीण पिता टिबराराम उर्फ सिंगाराम निवासी साकड़ा फला कांटी का खेत थाना नाणा जिला पाली।
सोवनाराम पिता हनाराम निवासी विषमा फला धमाणिया, सायरा जिला उदयपुर।
भरत कुमार पिता मीठालाल निवासी तरपाल थाना सायरा जिला उदयपुर।
टीम प्रभारी व सदस्यः-
- फैलीराम मीणा थानाधिकारी, झाडोल।
- जयवीर स.उ.नि.।
- जगदीश कुमार स.उ.नि.।
- दिनेश कुमार स.उ.नि. ।
- महेन्द्रसिंह हैड कानि. 1185 |
- सुभाषचन्द्र कानि. 3124।
- जितेन्द्र कुमार कानि. 3359।
- ओमप्रकाश कानि. 1173।
- पुष्पेन्द्रसिंह कानि. 2358।
- बालकृष्ण कानि. 3196।
- विनोद कुमार कानि. 2455।
- श्री लक्ष्मीलाल कानि. 3043।
- मैना महिला कानि. 2877 |
- यशवन्त सिंह कानि. 271 |
- हस्तीराम कानि. 3110 थाना सायरा।
- लोकेश रायकवाल कानि. साईबर सैल, उदयपुर।

