24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। बडगांव थाने में 9 अप्रेल .2025 को साईफन चौराहा पर स्थित शराब के ठेके के सेल्समैन पर दो बदमाशों द्वारा शराब लेने की बात को लेकर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशानुसार उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाश चन्द बोरीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में पूरण सिंह थानाधिकारी, बडगांव मय टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर कल 24 मई को सेल्समैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने के मामले में अभियुक्त प्रिंस सिंह उर्फ रॉकी पिता ईश्वर सिंह निवासी सागर अपार्टमेंट के सामने, देवाली थाना अम्बामाता हाल घणोली थाना डबोक जिला उदयपुर व मोहित पिता फतहलाल निवासी मोती चोहट्टा थाना घण्टाघर हाल नाजुश्री वाटिका के पास, सहेली नगर थाना अम्बामाता जिला उदयपुर को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है। टीम प्रभारी व सदस्यः- पूरण सिंह थानाधिकारी, बडगांव। बरकत खान स.उ.नि.। रिकॅश जाखड कानि. 3095, सुरेन्द्र जाखड कानि. 1458, प्रमोद कुमार कानि. 1607, डालाराम कानि. 1118
शराब ठेके के सेल्समैन पर चाकू से जानलेवा हमला करने के आरोप में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Advertisements
