- हरियाणा का बदमाश बोल मांगे 1 लाख रुपये, पिस्टल से फायर कर फरार हो गए
24 News Update जयपुर। चूरू जिले की थाना राजगढ पुलिस ने करीब एक सप्ताह पहले कस्बे के शराब ठेके के सेल्समैन पर फायरिंग कर 1 लाख को रंगदारी मांगने के मामले में दो अभियुक्तों नरेश उर्फ नेसी खटीक पुत्र विनोद (25) निवासी वार्ड नम्बर 05 लोहारू हरियाणा एवं कृष्ण कुमार पुत्र रमेश कुमार (33) निवासी बेवड़ थाना हमीरवास जिला चूरू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक चूरू जय यादव ने बताया है कि 14 मई को कस्बा राजगढ़ स्थित शराब ठेके के सेल्समैन भूप सिंह जाट ने रिपोर्ट दी थी कि कल कस्बा राजगढ में स्वीकृतशुदा शराब दोपहर 4.15-4.30 बजे के बीच वह शराब ठेका पर बैठा था। उस समय एक मोटरसाईकिल पर तीन लड़के आये और ठेके पर आकर पिस्तौल दिखाकर कहा कि मुझे विकास उर्फ पोपट कहते है। मेरे बारे में लोहारू में किसी से पूछ लेना, सब बता देंगे.. कैसा हुॅ। ऐसी धमकियां देते हुए एक लाख रूपये मांगने लगे तथा जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर बाइक लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एसआई धर्मेन्द्र सिंह के सुपुर्द किया गया।
घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी इंस्पेक्टर अमर सिंह, एसएचओ राजगढ़ राजेश कुमार व अनुसधान अधिकारी एसआई धर्मेन्द्र सिंह द्वारा वाछित आरोपीयों की तलाश शुरू की गई।
इसके लिए पुलिस टीम द्वारा घटना के बाद से ही तत्परता दिखाते हुए कस्बा राजगढ व आरोपियों के फायरिंग के बाद भागने के रूट पर लगातार सीसीटीवी फुटेज देखते हुए पीछा किया गया। आसूचना संकलन तथा साईबर टीम की तकनीकी सहायता से प्रकरण को ट्रेस आउट कर घटना को अंजाम देने के मुख्य साजिशकर्ता नरेश उर्फ नेसी खटीक व साथी कृष्ण कुमार को डिटेन कर अनुसधान के बाद गिरफतार किया गया।
पुलिस अब इनके अन्य साथियों, पूर्व में की गई घटनाओं एवं घटना में प्रयुक्त पिस्टल व बाईक की जानकारी के लिए गहनता से पूछताछ कर रही है

