24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मुखबिर की सूचना पर एसपी के निर्देशन में गोगुंदा में पुलिस की दो जगहों पर रेड हुई है। पुलिस ने बताया है कि वहां पर रेव पार्टी चल रही थी। पुलिस ने माताजी का खेड़ा स्थित पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस और खुमानपुरा स्थित द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर आज रेड की है व युवक युवतियों को पकड़ा है। 10 युवतियां व 18 युवकों को पकड़ा गया है। इनमें से एक अमेरिका का अनिवपासी भारतीय भी शामिल बताया जा रहा है। उससे डॉलर बरामद किए गए हैं। शराब, गांजा और मोबाइल और गुजरात नंबर की गाडियां जब्त की गई है। पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस और खुमानपुरा स्थित द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर दो डिप्टी के सुपविजन में 2 टीमों ने फार्म हाउस पर अलग-अलग दबिश दी है। बताया गया कि कल रात करीब 2 बजे दोनों फार्म हाउस पर ये कार्रवाई की गई। पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस से 5 युवतियां और आयोजक सहित 8 युवकों को पकड़ा। द स्काई साइन हॉलिडे फार्म हाउस से 5 लड़की और 10 युवकों को पकड़ा।
2 फार्म हाउस पर पुलिस की रेड, 10 युवतियां, एक एनआरआई सहित 18 युवक पकड़े

Advertisements
